– नाक, कान, गला, मुंह के कैंसर का निशुल्क ऑपरेशन होगा

झांसी। नाक, कान, गला, मुंह के कैंसर का निशुल्क ऑपरेशन के लिए दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर की जानकारी महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर नरेंद्र सिंह सेंगर एवं डॉ जेपी पुरोहित पूर्व विभागाध्यक्ष ईएनटी सचिव डॉ जितेंद्र यादव ने देते हुए बताया कि 26 व 27 मार्च को यूपी चैप्टर upaoicon 2022 का 38 वां अधिवेशन ईएनटी विभाग मेडिकल कॉलेज व ई एन टी झांसी ब्रांच के संयुक्त प्रयास से होने जा रहा है जिसमें नाक कान गला व मुंह के कैंसर दिमाग के निचले हिस्से का नाक से दूरबीन द्वारा ऑपरेशन व ईएनटी से संबंधित विभिन्न बीमारियों के जटिल ऑपरेशन देश के प्रख्यात सर्जन डॉक्टर सतीश जैन जयपुर, डॉक्टर एच विजेंद्र बेंगलुर, डॉक्टर कीरोम अमित एम्स दिल्ली द्वारा 26 मार्च को मेडिकल कॉलेज में किया जाएगा। इसका प्रसारण ओरछा पैलेस में किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि 27 मार्च को देश के विभिन्न भागों जम्मू कश्मीर से लेकर मुंबई, लखनऊ ,आगरा ,भोपाल, कानपुर ,ग्वालियर, देहरादून ,दिल्ली से आए हुए वरिष्ठ एवं जूनियर चिकित्सकों द्वारा शोध पत्र एवं जटिल ऑपरेशन की वीडियो प्रदर्शित किए जाएंगे। इस अधिवेशन में देश के विभिन्न भागों में ढाई सौ से अधिक लोग भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि जो भी इस अधिवेशन शिविर में मरीज का ऑपरेशन कराना चाहते हैं वह अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। ऑपरेशन निशुल्क किया जाएगा। जो मरीज अपना ऑपरेशन कराना चाहते हैं उनके लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए ईएनटी डॉक्टर से निम्न मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। 8303985040, 9059687412, 70701 2551, 7905308471, इन नंबरों पर मरीज अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर इस सुविधा का लाभ ले सकते है। इस दौरान डॉ सुशील कश्यप, डॉ विनीता सांवली, डॉ चांदनी सेठी, डॉ अखिलेश तिवारी, डॉ हरेंद्र यादव, डॉ आंचल जैन, डॉ अमित जैन, डॉ धीरज अग्रवाल, डॉ तौसीफ, डॉ सोमवार, डॉ नीति, डॉ हारा प्रताप, डॉ अनिरुद्ध, डॉ अंजली, डॉ श्रद्धा आदि रेजीडेण्ट उपस्थित रहे।