– केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने डॉ संदीप सरावगी के समाजसेवा कार्यों को सराहा 

झांसी। केंद्रीय राज्य मंत्री आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय कौशल किशोर का झांसी में संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पर प्रथम बार आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। समाजसेवी डॉ संदीप सरावगी द्वारा केंद्रीय राज्य मंत्री और उनके साथ आए अतिथियों का अभिनंदन किया। डॉ सरावगी से केंद्रीय मंत्री ने जनपद की राजनीति में वैश्य वर्ग के सहयोग, बुंदेलखंड के विकास और नशा मुक्ति आंदोलन सहित अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा की। कार्यालय पर सपरिवार पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने समाजसेवी डॉ० संदीप के सामाजिक कार्यों के बारे में जानकारी लेने के पश्चात खुलकर सराहना की उन्होंने कहा संदीप सरावगी जैसे समाजसेवी देश का भविष्य हैं। समाजसेवियों को संदीप सरावगी से प्रेरणा लेना चाहिए।

केंद्रीय मंत्री के साथ उनकी धर्मपत्नी मलिहाबाद विधायक जयदेवी कौशल ने संघर्ष सेवा समिति कार्यालय का दौरा किया एवं समिति की कार्यप्रणाली को परखने के पश्चात समिति के सदस्यों की प्रशंसा करते हुए उत्साह वर्धन भी किया। केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा बाल्मीकि कन्याओं के पैर पखार कर उन्हें विदा करना सामाजिक समानता का अद्वितीय उदाहरण है भविष्य में संदीप सरावगी 501 कन्याओं का विवाह करने जा रहे हैं जिस हेतु मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं और मेरा पूरा प्रयास रहेगा इस महायज्ञ में सपरिवार उपस्थित होकर अपनी आहुति अर्पित करूं।

सामूहिक चर्चा के बाद केंद्रीय राज्यमंत्री और संघर्ष सेवा समिति के समस्त सदस्य पीतांबरा माई के दर्शन हेतु दतिया गए वहां से लौटने के पश्चात केंद्रीय मंत्री और उनके साथ आए अतिथियों ने कार्यालय पर भोजन ग्रहण किया और समिति पर आए सभी आगंतुकों से भेंट की। इस दौरान महेंद्र रजक, संतोष शुक्ला, सतीश यादव, सोमेर रावत, सचिन राजपूत एवं विनोद रावत एवं संघर्ष सेवा समिति से मनोज रेजा, अजय राय, प्रमेन्द्र सिंह, सहकार भारती के महानगर अध्यक्ष सतीश राय, भूपेंद्र खत्री, सुशांत गुप्ता, महेंद्र रायकवार, राकेश अहिरवार, संदीप नामदेव, पूजा रायकवार, नीलू रायकवार, विशाल सहोते, नीलम खत्री, स्नेहलता, सुनीता, ममता प्रियांशी, महिमा, बबीता, रेखा, अंकिता, अरुणा, रानी, सोनम, गायत्री, किरण, जया, संगीता, लीला देवी, पार्वती, दीपा अहिरवार, पूजा अहिरवार, आभा, पिंकी प्रजापति, साधना, सविता रायकवार, हेमा रायकवार, भारती रायकवार, किरण गौतम, सुनीता गुप्ता, पुष्पा रायकवार, मनोरमा शर्मा, मीना, अर्चना कुमारी, नौशाद खान, नाजिम मिर्जा, नीलम साहू, वंदना पांडे, मयंक गुप्ता, अरविंद गाडगे, दिलीप नगरिया, राज नारायण मिश्रा, अभय गुप्ता, उत्सव गहोई, उमेश प्रजापति आदि उपस्थित रहे।