7 मई को ग्वालियर से होगा मेमू का उदघाटन

ग्वालियर/ झांसी। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु नई मेमू गाड़ी का संचालन करने का निर्णय लिया गया है, इस नई गाड़ी का उदघाटन 7 मई को ग्वालियर से उदघाटन विशेष गाड़ी सं. 01891/01892 ग्वालियर-इटावा मेमू विशेष (अनारक्षित) के रूप में होगा तथा गाड़ी का नियमित संचालन 8 मई से निम्न विवरण के अनुसार होगा-

1. उदघाटन विशेष- उदघाटन विशेष गाड़ी की टंटेटिव समय सारिणी एवं ठहराव निम्नवत है-
गाड़ी सं. 01899 ग्वालियर-इटावा उदघाटन विशेष 7 मई
गाड़ी संरचना- 8 मेमू के डिब्बे
ग्वालियर प्रस्थान 11 30
बिरलानगर 11 36-11 37
भदरोली 11 47-11 48
शनिचरा 11 56-11 58
रिठौराकलां 12 05-12 06
मालनपुर 12 12-12 14
नोनेरा 12 34-12 35
रायतपुरा 12 41-12 42
गोहद रोड 12 51-12 53
सोंधा रोड 13 02-13 03
सोनी 1312-13 14
असोखर 13 22-13 23
इतेहार 13 31-13 32
भिंड 14 08-14 10
फूप 14 22-14 23
उदी मोड़ 15 00-15 02
इटावा Arr. 15 30

नियमित संचालन-
गाड़ी सं. 01891/01892 ग्वालियर-इटावा मेमू विशेष (अनारक्षित)
आवृति – प्रतिदिन
नियमित संचालन की अवधि- 01891 ग्वालियर से 8 मई से अगले आदेश तक, 01892 इटावा से 8 मई से अगले आदेश तक
समय एवं ठहराव –
गाड़ी सं. 01891
ग्वालियर -इटावा स्टेशन गाड़ी सं. 01892
इटावा-ग्वालियर
प्रस्थान 17 30 ग्वालियर आगमन 11 30
17 36-17 37 बिरलानगर 11 00-11 01
17 47-17 48 भदरोली 10 24-10 25
17 56-17 58 शनिचरा 10 14-10 16
18 05-18 06 रिठौराकलां 09 53-09 54
18 12-18 14 मालनपुर 09 45-09 47
18 20-18 21 नोनेरा 09 29-09 30
18 27-18 28 रायतपुरा 09 22-09 23
18 37-18 39 गोहद रोड 09 11-09 13
18 48-18 49 सोंधा रोड 09 01-09 02
19 28-19 30 सोनी 08 50-08 52
19 38-19 39 असोखर 08 27-08 28
19 47-19 48 इतेहार 08 18-08 19
20 13-20 15 भिंड 08 05-08 07
20 32-20 33 फूप 07 42-07 43
21 08-21 10 उदी मोड़ 07 30-07 32
आगमन 21 30 इटावा प्रस्थान 07 10