घर पहुंची पुलिस पर पालतू कुत्ते ने किया हमला, बेहोशी में ही निकल गई कुत्ते की जान
झांसी। जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नालंदा ओम गार्डन कॉलोनी में सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे युवक ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर जब पुलिस शव को फांसी से उतारने पहुंची तो वहां पालतू कुत्ते एलेक्स ने पुलिस पर हमला कर दिया। जिसमें चौकी इंचार्ज घायल हो गया।
झांसी के शहर कोतवाली अंतर्गत नालंदा ओम गार्डन कालोनी निवासी रेलवे में अधिकारी आनंद अग्निहोत्री का 25 वर्षीय पुत्र कुमार सम्भव सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहा था। कुमार सम्भव की मां कुछ दिनों से गम्भीर बीमारी से परेशान रहती थी। उनके इलाज के लिए कुमार सम्भव के पिता बीमार पत्नी को लेकर भोपाल गए थे और घर में कुमार अकेला था।
जब पिता ने रविवार की सायं पुत्र कुमार सम्भव को फोन लगाया तो फोन नहीं उठा। जिस पर पिता आनंद ने पड़ोसियों से सम्पर्क करते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस घर पर पहुंची और जैसे ही गेट खोला तो पालतू कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया। जिससे चौकी इंचार्ज घायल हो गए। इससे पुलिस घर में घुसने की हिम्मत नहीं जुटा पाई।
इसके बाद में नगर निगम की टीम को बुलाया गया। टीम ने जाल डाल कर कुत्ते को बेहोश कर पकड़ा। इसके बाद पुलिस टीम घर में दाखिल हुई। अंदर कमरे में कुमार का शव पंखे से लटकता मिला। जिसे उतारकर अस्पताल भिजवाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। घटना की सूचना मिलने पर पिता आनंद अग्निहोत्री झांसी आ गये। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। लोगों की समझ में नहीं आ रहा कि कुमार ने किन परिस्थितियों के चलते आत्महत्या की है। इधर, नगर निगम की टीम के कब्जे में कुत्ते की भी मौत हो गई। संभावना व्यक्त की जा रही है कि बेहोशी की ओवर डोज के कारण कुत्ते की मौत हो गई। कुत्ते की वफादारी को कालोनी के वाशिंदे याद कर रहे हैं।













