वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर यात्री सुरक्षा जागरुकता संगोष्ठी 

झांसी। वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर शुक्रवार को यात्री जागरुकता संगोष्ठी एवं जहर खुरानी रोकने हेतु यात्री जागरुकता अभियान चलाया गया जिसमें स्टेशन परिसर को स्वच्छ बनाये रखने हेतु भी जागरूक किया गया।
संगोष्ठी स्टेशन डारेक्टर सुश्री सीमा तिवारी के मुख्य आतिथ्य में हुयी। इस अवसर पर अशोक कुमार सिंह स्टेशन प्रबंधक, रविन्द्र कौशिक प्रभारी निरीक्षक आर.पी.एफ. स्टेशन पोस्ट, सुश्री शिप्रा प्रभारी निरीक्षक आर.पी.एफ.सी.आई., डॉ.प्रदीप तिवारी सदस्य जेडआरयूसीसी, मनोज तिवारी सी.सी.आई., एस.के.सिंह एस.एस. ने आर.पी.एफ.मित्र योजना समिति के द्वारा चलाये जा रहे जागरूकता अभियान की सराहना करते हुए बताया कि इसके अच्छे परिणाम सामने आए हैं।

यात्रियों को जागरूक करते हुए बताया कि यात्रा के दौरान किसी अन्जान व्यक्ति की भावनात्मक एवं मीठी-मीठी बातों में न आये उसकी दी हुई किसी भी वस्तु जैसे बिस्कुट, चाय-पानी, कोल्डड्रिंक, फल, जूस, तम्बाकू, मूंगफली इत्यादि और यहाँ तक की प्रसाद भी ग्रहण न करे उसमें जहर हो सकता इससे आपकी मृत्यु भी हो सकती है और यात्रा के दौरान आभूषण व गहने पहन कर खिड़कियों व दरवाजो के पास न बैठे क्योंकि अराजक तत्वों की नजर आप पर रहती है। कोच के खिड़की, दरवाजे बंद रखें। यात्रा के दौरान रात्रि में सोते समय खिड़की दरवाजे भली-भांति बंद कर ले व रेलवे स्टेशन आने पर ही खिड़की दरवाजे खोले। साथ ही साथ स्टेशन परिसर में सफाई पर ध्यान दे, स्टेशन पर गंदगी न फैलाये, स्टेशन पर नमकीन/चिप्स,पानी की बोतल आदि समान न फैके। यात्री के समय अप्रोज्य सामग्री और कूड़ा भी डस्टबिन में ही डालें।
इस अवसर पर लायन्स क्लब झांसी किंग्स के तत्वावधान में चार्टर अध्यक्ष लायन आनन्द कुमार सक्सेना के सौजन्य से अभियान में जो सदस्य पूरे मनोयोग से सेवा कार्य कर रहे हैं उनको सम्मानित करते हुए उनके कार्य की प्रशंसा की एवं उनको मुख्य अतिथि ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मुख्य रूप से पं. सियारामशरण चतुर्वेदी, अजय भार्गव, शील कोपरा, आनन्द कुमार सक्सेना, विनय सिजरिया, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, अशोक बिलगैया, लतेश शर्मा, संतोष गौड़, संदीप साहू, अनिल कुमार मौर्या, संदीप कुमार गुप्ता, अमित कुमार तिवारी, अतुल किल्पन, प्रकाश मिश्रा, दिनेश वर्मा, जयकिशन प्रेमानी, हेमन्त बड़ोनिया, अनूप वर्मा, विजय सिंह, शाकिर खान, राशिद पाठन, जुगल किशोर कुशवाहा, सोम तिवारी, ऋषभ बड़ोनिया, वरिष्ठ पत्रकार रामकुमार साहू, नवीन यादव आदि को सम्मानित किया गया।
आर.पी.एफ. मित्र योजना समिति में नवीन सदस्यों में विनय सिजरिया, अमित तिवारी, जे. के. प्रेमानी, संदीप गुप्ता, जुगल किशोर, राशिद पठान, एवं अनूप वर्मा ने पूर्ण निष्ठा से अपने दायित्वों के निर्वहन का आश्वासन दिया। संचालन पं. सियारामशरण चतुर्वेदी सदस्य रेलवे सलाहकार समिति वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन ने किया। अंत मे आभार ज्ञापन आनन्द कुमार सक्सेना और संदीप साहू ने किया।