झांसी। 15 मई को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय प्रांगण में चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ की बैठक महासंघ के जिला मंत्री अब्दुल रहीश सिद्दीकी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कर्मचारियों की समस्याओं एवं राजवेन्द्र अकाउण्टेंट द्वारा बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार व उत्पीड़न के संबंध में चर्चा हुई। संघ के पदाधिकारियों ने मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक, झांसी मण्डल झांसी को ज्ञापन देते हुए उसके माध्यम से अवगत कराया कि उनके अधीनस्थ राजवेन्द्र द्वारा कर्मचारियों का शोषण एवं भ्रष्टाचार व तानाशाही रवैया अपनाया जा रहा है। ज्ञापन के माध्यम से आरोपी के विरूद्ध जांच कर कार्यवाही करने का अनुरोध किया गया। चेतावनी दी गई कि यदि 30 मई तक नहीं करायी गयी तो महासंघ आन्दोलनात्मक जैसी कार्यवाही करने के लिए बाध्य होगा। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सक्षम अधिकारी एवं विभाग की होगी। ज्ञापन में बताया गया कि –

1- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय की बाउण्ड्री वॉल की जांच
2- कार्यालय के बाहरी गेट की जांच की जाये।
3- दो वर्ष के अन्दर कितने कार्य कराये गये एवं कितनी सामग्री क्रय की गई उक्त बिल वाउचर एवं कैश बुक की जांच की जाये।
4-कार्यालय की रंगाई पुताई एवं कुर्सियों की कितनी बार खरीद की गई।
5- बाहरी बने साइकिल स्टैण्ड टपरे की एवं खाद पेटी के लिए मंगाई गई की भी जांच करायी जाये। कार्यालय में ए0बी0एस0ए0 को नौ मोटरसाइकिल हीरोहोण्डा की मंगाई गई थी जिसमे से मात्र एक मोटरसाइकिल कार्यालय मे है। आठ मोटरसाइकिल गायब है जांच की जावे।
इस दौरान कुन्दन लाल प्रान्तीय उपाध्यक्ष, पूरन सिंह परिहार जिलाध्यक्ष, रामबाबू विश्वकर्मा प्रान्तीय सचिव, बृजकिशोर पाठक अध्यक्ष, सीताराम पाल, देवेन्द्र सिंह बुन्देला, लखन सिंह चौहान प्रेम बाबू, प्रदीप करौसिया, अखिलेश मिश्रा अध्यक्ष भगवान दास कुशवाहा सीताराम लखन पाल लाल सिंह यादव अध्यक्ष परशुराम कैलाश बाबू विजय वर्मा आदि ने विचार व्यक्त किए। सभा का संचालन हरी सिंह ने किया। मौजी लाल द्वारा आभार व्यक्त किया गया।