झांसी। झांसी मीडिया क्लब के अध्यक्ष मुकेश वर्मा के खिलाफ दर्ज हुए मुकदमे के विरोध में शुक्रवार को मऊरानीपुर मीडिया क्लब के पत्रकारों द्वारा एक जुट होकर जिलाधिकारी झांसी और वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी और पुलिस क्षेत्राधिकारी को सौपा गया। ज्ञापन के माध्यम से मुकेश वर्मा के खिलाफ दर्ज हुए मामले की निष्पक्ष जांच कर साजिश में फंसाने वालों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की।

झांसी मीडिया क्लब के अध्यक्ष मुकेश वर्मा के खिलाफ धारा 386 के तहत फर्जी मामला दर्ज करने के बाद झांसी के पत्रकारों में काफी रोष देखने को मिल रहा है। जहां पत्रकारों द्वारा जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से मामले की जांच की मांग की गई। जिसके चलते आज मऊरानीपुर मीडिया क्लब के संरक्षक गिरवर सिंह के नेतृत्व में आज मीडिया क्लब के पत्रकारों ने उप जिलाधिकारी और पुलिस क्षेत्राधिकारी के माध्यम से जिले के अधिकारियो को संबोधित ज्ञापन दिया। जिसमे उन्होंने अध्यक्ष मुकेश वर्मा के खिलाफ दर्ज हुए मामले को जांच कर निष्पक्ष कार्यवाही की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि अगर पत्रकारों की बात को गंभीरता से नहीं लिया गया। तो पत्रकार सड़को पर उतरकर प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।