चेन पुलिंग कर ट्रेन को आगे नहीं बढ़ने दिया, समझा कर यात्रियों को किया शांत

झांसी। गोरखपुर से चल कर तिरुवनंतपुरम जा रही ट्रेन नंबर 12521 राप्तीसागर एक्सप्रेस के कोच नंबर बी वन, टू, थ्री का एसी खराब होने पर भीषण गर्मी से बौखलाए यात्रियों ने वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर जमकर हंगामा किया। रेलवे अफसरों ने ट्रेन को रवाना करने की कोशिश भी की लेकिन, परेशान यात्रियों ने चेन पुलिंग कर दी। इसके कारण ट्रेन का पांच मिनट का ठहराव था, लेकिन करीब डेढ़ घंटे तक रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-2 पर खड़ी रही।

परेशान यात्रियों ने प्लेटफार्म पर ही प्रदर्शन शुरू कर दिया और नाराजगी जाहिर की। हंगामा बढ़ता देख झांसी मंडल के रेलवे व आरपीएफ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने समस्या सुनने के बाद उन्हें ट्रेन में बैठने की अपील की, लेकिन यात्रियों ने कोच में जाने से मना कर दिया। यात्रियों का आरोप था की ट्रेन गोरखपुर तो वहीं से एसी खराब था, यात्रियों से कानपुर में सही कराने का बोला गया और कानपुर में बताया गया कि झांसी में ठीक होगा। एसी नही चल रहा ओर हर स्टेशन पर यात्रियों को यह कहकर शांत कर दिया जा रहा की आगे सही हो जायेगा। झांसी में एसी ठीक कराने की कोशिश की गई और किसी प्रकार यात्रियों को समझा कर किसी तरह ट्रेन को रवाना किया गया।