नाराज डीएम ने 10 कर्मचारियों का कटा वेतन, विधुत विभाग में सन्नाटा

झांसी। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार द्वारा बुधवार को सुबह 10.15 बजे कार्यालय अधिशासी अभियंता विद्युत नगरीय द्वितीय झांसी पहुंच गए। उन्होंने कार्यालय का औचक निरीक्षण किया तो हतप्रभ रह गए। कार्यालय के कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका से उपस्थिति की जांच करने पर 13 में से 10 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए, एसडीओ मुन्ना लाल पावर हाउस भी विलम्ब से पहुंचे जिस पर असंतोष व्यक्त करते हुए अनुपस्थित कर्मचारियों का वेतन रोकते हुए कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए।

अनुपस्थित कर्मचारी सन्तराम कार्यालय सहायक 6, राजेश गुप्ता टीजी-2, सचिन सिंह कार्यालय सहायक7, दिनेश कुमार टीजी-2, बाबूलाल कार्यालय सहायक 8, गुरूदीप टीजी-2, स्वतन्त्र साहू कार्यालय सहायक 9, शैलेन्द्र कुमार टीजी-2, श्रेष्ठा गुप्ता कार्यालय सहायक 10 , पुष्पा देवी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए।

इसके उपरांत उन्होंने कार्यालय अधिशासी अभियंता विद्युत ग्रामीण झांसी का औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित मिले। मात्रा एक कर्मचारी अनुपस्थित पाया गया, जिसकी अनुपस्थिति दर्ज की गई थी। विद्युत वितरण खंड कार्यालय नगरिया द्वितीय निरीक्षण के दौरान उपस्थित संविदाकर्मी द्वारा शिकायत की गई कि कार्यालय में तैनात कार्यालय सहायक श्री सन्तराम द्वारा कर्मचारियों को अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा है। निर्देश दिए गए कि अधिशासी अभियन्ता द्वारा उक्त प्रकरण की जांच करते हुए नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाए।