झांसी । झांसी, जालौन, ललितपुर की एमएलसी रमा आरपी निरंजन को अवासीय परिवाद जांच समिति का सभापति बनाए जाने पर आलाघाट मंदिर के पास वासुदेव बिहार शिवपुरी रोड झांसी में सम्मान समारोह आयोजित किया गया l
इस दौरान एमएलसी रमा निरंजन ने कहा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जो जिम्मेदारी दी है वह कठिन परिश्रम एवं इमानदारी से निर्वहन करेंगी l वह पुनः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ह्रदय से आभारी हैं l आलाघाट निवासियों ने भी जो सम्मान किया है उनका ह्रदय से धन्यवाद देती हूं। उन्होंने आलाघाट निवासियों के लिए पेयजल, ओपन जिम, पार्क की सुविधा जल्द से जल्द कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर शिव शंकर पटेल केंद्रीय अध्यक्ष, पंडित राम किशोर दास, गोटीराम निरंजन जिलाध्यक्ष, कमलेश अहिरवार सभासद, महेंद्र पटेल मडगुआ, डॉ डीके सचान, डॉ आर के निरंजन, सदस्य भारतीय चिकित्सा परिषद बोर्ड वीरेंद्र निरंजन, विनय सचान, काशीराम मिश्रा, उत्तम पटेल ठेकेदार, बब्बू पटेल नेकेरा, संकेत पटेल धवारी, संजीव साहू, नरेंद्र कुमार, केके वर्मा, किशोर साहू, अर्जुन सिंह यादव, बिट्टू साहू ,महेंद्र परिहार, शिवम गुप्ता, इंद्र कुमार सिंह, अरुण सचान, रवि, राजेंद्र पटेल अध्यापक, राम सजीवन, निर्मल पटेल, वासुदेव, उषा पटेल, गीता निरंजन, अविनेश निरंजन आदि उपस्थित रहे l संचालन प्रमिलेश निरंजन एवं आभार मुकेश सचान ने व्यक्त किया।