लखनऊ। उत्तर प्रदेश में तबादला एक्सप्रेस शुरू हो गई। इसका उदाहरण शनिवार सुबह से ही लगातार प्रशासनिक विभाग में फेरबदल शुरू हुआ तो शाम तक जारी रहा। सुबह 15 आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए। यूपी सरकार ने शनिवार को तीन एडीजी समेत 32 आईपीएस अफसरों को नई तैनाती दे दी। इनमें प्रतीक्षारत चल रहे पांच आईपीएस भी शामिल हैं। आगरा, मेरठ, बरेली, शामली, औरैया, कानपुर देहात, सीतापुर, मऊ, सोनभद्र, सिद्धार्थनगर व सुलतानपुर में नए पुलिस कप्तान तैनात किए गए हैं। साथ ही सहारनपुर, चित्रकूट धाम, मिर्जापुर, बस्ती और अयोध्या रेंज में डीआईजी बदले गए हैं।

 कहां थे कहां गए : प्रकाश डी एडीजी प्रतीक्षारत चेयरमैन एवं एमडी यूपी पुलिस आवास निगम

जकी अहमद एडीजी प्रतीक्षारत एडीजी पीटीसी सीतापुर
डॉ. के. एजिलरसन आईजी प्रतीक्षारत आईजी 112 मुख्यालय लखनऊ
अपर्णा कुमार एसपी प्रतीक्षारत आईजी पीएसी सेंट्रल जोन लखनऊ
सचीन्द्र पटेल एसपी प्रतीक्षारत सेनानायक 44वीं पीएसी मेरठ
राजा श्रीवास्तव एडीजी पीटीसी सीतापुर एडीजी कार्मिक डीजीपी मुख्यालय
विपिन कुमार मिश्रा डीआईजी-एसपी सुलतानपुर डीआईजी चित्रकूट धाम रेंज बांदा
एसके भगत आईजी चित्रकूट धाम रेंज बांदा आईजी भवन एवं कल्याण पुलिस मुख्यालय
राकेश प्रताप सिंह डीआईजी-एसपी सीतापुर डीआईजी मिर्जापुर रेंज
धुले सुशील चंद्रभान एसपी मऊ एसपी सीतापुर
अविनाश पांडेय सेनानायक 38वीं पीएसी अलीगढ़ एसपी मऊ
आरके भारद्वाज आईजी रेंज मिर्जापुर डीआईजी रेंज बस्ती
मोदक राजेश डी. राव डीआईजी रेंज बस्ती डीआईजी सीबीसीआईडी लखनऊ
अमरेन्द्र प्रसाद सिंह डीआईजी-एसपी सोनभद्र डीआईजी रेंज अयोध्या
कवीन्द्र प्रताप सिंह आईजी रेंज अयोध्या आईजी पीएसी मुख्यालय लखनऊ
यशवीर सिंह एसपी सिद्धार्थनगर एसपी सोनभद्र
अमित कुमार आनंद पुलिस उपायुक्त लखनऊ कमिश्नरेट एसपी सिद्धार्थनगर
सूर्यकांत त्रिपाठी सेनानायक 44वीं वाहिनी पीएसी एसपी ग्रामीण वाराणसी
अमित वर्मा डीआईजी-एसपी ग्रामीण वाराणसी डीआईजी एसआईटी मुख्यालय लखनऊ
सोमेन वर्मा पुलिस उपायुक्त लखनऊ कमिश्नरेट एसपी सुलतानपुर
सुभाष चंद्र दुबे अपर पुलिस आयुक्त वाराणसी कमिश्नरेट डीआईजी यातायात निदेशालय लखनऊ
डॉ. प्रीतिंदर सिंह डीआईजी-आईजी सहारनपुर रेंज आईजी जेल मुख्यालय लखनऊ
सुधीर कुमार सिंह एसएसपी-डीआईजी आगरा डीआईजी सहारनपुर रेंज
प्रभाकर चौधरी एसएसपी मेरठ एसएसपी आगरा
रोहित सिंह सजवान एसएसपी बरेली एसएसपी मेरठ
सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज एसपी एसआईटी लखनऊ एसएसपी बरेली
अभिषेक पुलिस उपायुक्त गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट एसपी शामली
चारु निगम सेनानायक छठवीं वाहिनी पीएसी मेरठ एसपी औरैया
सुनीति प्रतीक्षारत एसपी एसपी कानपुर देहात
अभिषेक वर्मा एसपी औरैया पुलिस उपायुक्त गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट
सुकीर्ति माधव एसपी शामली एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना आगरा
स्वप्निल ममगैन एसपी कानपुर देहात सेनानायक 49वीं पीएसी गौतमबुद्धनगर

एडीजी कार्मिक संजय सिंघल की तरफ से जारी एक आदेश के अनुसार एडीजी को अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश पुलिस आवास निगम, प्रतीक्षारत एडीजी जकी अहमद को एडीजी पीएसी सीतापुर, प्रतीक्षारत आईजी अपर्णा कुमार को आईजी पीएसी सेंट्रल जोन लखनऊ तथा प्रतीक्षारत एसपी सचीन्द्र पटेल को सेनानायक 44वीं वाहिनी पीएसी मेरठ के पद पर तैनाती दी गई है। एडीजी पीएसी सीतापुर राजा श्रीवास्तव को एडीजी कार्मिक डीजीपी मुख्यालय लखनऊ के पद पर स्थानान्तरित किया गया है।

एडीजी कार्मिक के एक अन्य आदेश से 15 आईपीएस को स्थानान्तरित किया गया है। इसमें डीआईजी-एसपी सुलतानपुर विपिन कुमार मिश्रा को डीआईजी चित्रकूट धाम रेंज बांदा, आईजी चित्रकूट धाम रेंज बांदा एसके भगत को आईजी भवन एवं कल्याण पुलिस मुख्यालय लखनऊ, डीआईजी-एसपी सीतापुर राकेश प्रताप सिंह को डीआईजी मिर्जापुर रेंज, एसपी मऊ धुले सुशील चंद्रभान को एसपी सीतापुर, सेनानायक 38वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ अविनाश पांडेय को एसपी मऊ, डीआईजी रेंज मिर्जापुर आरके भारद्वाज को डीआईजी रेंज बस्ती, डीआईजी रेंज बस्ती मोदक राजेश डी. राव को डीआईजी सीबीसीआईडी लखनऊ, डीआईजी-एसपी सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह को डीआईजी रेंज अयोध्या, आईजी रेंज अयोध्या कवीन्द्र प्रताप सिंह को आईजी पीएसी मुख्यालय लखनऊ, एसपी सिद्धार्थनगर यशवीर सिंह को एसपी सोनभद्र, पुलिस उपायुक्त लखनऊ कमिश्नरेट अमित कुमार आनंद को एसपी सिद्धार्थनगर, सेनानायक 44वीं वाहिनी पीएसी मेरठ सूर्यकांत त्रिपाठी को एसपी ग्रामीण वाराणसी, डीआईजी-एसपी ग्रामीण वाराणसी अमित वर्मा को डीआईजी एसआईटी मुख्यालय लखनऊ, पुलिस उपायुक्त लखनऊ कमिश्नरेट सोमेन वर्मा को एसपी एसपी सुलतानपुर तथा अपर पुलिस आयुक्त वाराणसी कमिश्नरेट सुभाष चंद्र दुबे को डीआईजी यातायात निदेशालय लखनऊ के पद पर स्थानान्तरित किया गया है।

तीसरे तबादला आदेश में डीआईजी-आईजी सहारनपुर रेंज डॉ. प्रीतिंदर सिंह को आईजी जेल मुख्यालय लखनऊ, एसएसपी-डीआईजी आगरा सुधीर कुमार सिंह को डीआईजी सहारनपुर रेंज, एसएसपी मेरठ प्रभाकर चौधरी को एसएसपी आगरा, एसएसपी बरेली रोहित सिंह सजवान को एसएसपी मेरठ, एसपी एसआईटी लखनऊ सत्यार्थ सत्यार्थ पंकज को एसएसपी बरेली, पुलिस उपायुक्त गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट अभिषेक को एसपी शामली, सेनानायक छठवीं वाहिनी पीएसी मेरठ चारु निगम को एसपी औरैया, प्रतीक्षारत एसपी सुनीति को एसपी कानपुर देहात तथा एसपी औरैया अभिषेक वर्मा को पुलिस उपायुक्त गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट के पद पर भेजा गया है।

59 पीसीएस अफसरों के तबादले : राजेंद्र सिंह सेंगर अपर आयुक्त वाराणसी, मुकेश चंद्र सहकारी चीनी मिल संघ के संयुक्त प्रबंधक निदेशक, त्रिभुवन विश्वकर्मा एडीएम प्रतापगढ़, दिनेश झांसी विकास प्राधिकरण के सचिव, विधान जायसवाल को यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का परीक्षा नियंत्रक, अमित कुमार भट्ट को एडीएम अलीगढ़, अमरेश कुमार को नगर मजिस्ट्रेट मेरठ, अभिनव रंजन श्रीवास्तव को विशेष कार्याधिकारी विकास प्राधिकरण प्रयागराज, अंजनी कुमार सिंह को नगर मजिस्ट्रेट गोरखपुर, अम्बरीश कुमार श्रीवास्तव को आवास विकास परिषद संयुक्त आवास आयुक्त, आदित्य कुमार प्रजापति को मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण का सचिव, सुनील कुमार शुक्ला को अयोध्या मंडल का अपर आयुक्त, शादाब असलम को सहकारी चीनी मिल संघ निगम का प्रधान प्रबंधक, मो. कमर को झांसी अपर नगर आयुक्त, राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी अयोध्या मंडल अपर आयुक्त, चित्रलेखा सिंह को अपर महानिरीक्षक कारागार प्रशासन एंव सुधार सेवा, प्रेम प्रकाश उपाध्याय को कानपुर मंडल का अपर आयुक्त, श्रीमती पूजा को एडीएम रायबरेली, अमृता सिंह को नगर मजिस्ट्रेट सीतापुर, सुनील कुमार को यूपी लोक सेवा आयोग उप सचिव, अनिल कुमार अग्निहोत्री को बलिया का मुख्य राजस्व अधिकारी, आयुष चौधरी को जौनपुर नगर मजिस्ट्रेट, अजय कुमार तिवारी को लोक सेवा आयोग का परीक्षा नियंत्रक, अरविंद कुमार मिश्रा को एडीएम मुजफ्फरनगर, सत्य प्रकाश को प्रयागराज मंडल का अपर आयुक्त, पुष्कर श्रीवास्तव को मिर्जापुर मंडल का अपर आयुक्त, दयानंद प्रसाद को उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग का सचिव, राजेश कुमार को एडीएम कानपुर नगर, ब्रजेश कुमार त्रिपाठी को झांसी नगर मजिस्ट्रेट, कामता प्रसाद सिंह को लोक निर्माण विभाग का विशेष सचिव, ओम प्रकाश तिवारी को एडीएम मथुरा, संदीप कुमार को उप निदेशक मंडी परिषद, अरुण कुमार सिंह मुख्य राजस्व अधिकारी वाराणसी, अभय कुमार पांडेय को मुख्य राजस्व अधिकारी मऊ, जवाहर लाल श्रीवास्तव को एडीएम नागरिक आपूर्ति वाराणसी, विक्रम सिंह को एडीएम लखीमपुर खीरी, दिनेश कुमार सिंह उप निदेशक पशु पालन निदेशालय, अनिल चतुर्वेदी, प्रधान प्रधंक सहकारी चीनी मिल, पूजा अग्निहोत्री को उप निदेशक बाल विकास पुष्टाहार, शिवानी सिंह को उप निदेशक मंडी परिषद, मोती लाल यादव को एडीएम न्यायिक जालौन, उपमा पांडेय को एडीएम न्यायिक कुशीनगर, सौरभ दुबे को नगर मजिस्ट्रेट मथुरा व अतिरिक्त कार्यभार प्रभारी मंदिर मजिस्ट्रेट, शिव नारायण सिंह को एडीएम न्यायिक भदोही, दीप्ति देव यादव को सहकारी चीनी मिल का प्रधान प्रबंधक, सूरज कुमार यादव को एडीएम न्यायिक पीलीभीत, राकेश कुमार गुप्ता एडीएम न्यायिक श्रावस्ती, आशीष कुमार को एडीएम न्यायिक बरेली, राज नारायण को एडीएम न्यायिक रामपुर, जैनेंद्र सिंह को मंडी परिष्द उपनिदेशक, राहुल कुमार यादव को प्रधान प्रबंधक सहकारी चीनी मिल, इंद्रसेन को एडीएम न्यायिक बाराबंकी, प्रियंका को एडीएम न्यायिक अंबेडकरनगर, कीर्ति प्रकाश भारती को उप निदेशक सूडा लखनऊ, सुश्री ज्योति गौतम को एडीएम न्यायिक बलरामपुर, अरविंद कुमार को सहकारी चीनी मिल संघ का प्रधान प्रबंधक, जय प्रकाश को सहकारी चीनी मिल प्रधान प्रबंधक और अजय नारायण सिंह को लखनऊ आवास विकास परिषद का उप आवास आयुक्त बनाया गया है।