झांसी। रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है कि   झांसी मंडल के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी –  महोबा रेल खंड पर  तेहरका- रानीपुर रोड- मऊरानीपुर  स्टेशनों (21.00 किमी) के बीच दोहरीकरण के संबंध में एनआई कार्य ईआई  (इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग )की कमीशनिंग  का कार्य किया जाना है,  कार्य  के कारण गाड़ियों सञ्चालन में परिवर्तन किया गया है जिसका विवरण निम्न लिखित है :-
मार्ग परिवर्तन :
• गाडी संख्या 19666 उदयपुर–खजुराहो एक्सप्रेस यात्रा आरम्भ तिथि 28.06.24 और 29.06.24 को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी–ललितपुर–खजुराहो होकर संचालित की जाएगी, इस दौरान यह गाडी सिंघपुर डूमरा, महोबा, कुल्पहाड, हरपालपुर, मऊरानीपुर, निवाड़ी स्टेशनों पर ठहराव नहीं ले सकेगी |
• गाडी संख्या 19665 खजुराहो-उदयपुर एक्सप्रेस यात्रा आरम्भ तिथि 29 और 30.06.24 को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग खजुराहो–ललितपुर–वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी होकर संचालित की जाएगी, इस दौरान यह गाडी सिंघपुर डूमरा, महोबा, कुल्पहाड, हरपालपुर, मऊरानीपुर, निवाड़ी स्टेशनों पर ठहराव नहीं ले सकेगी |