झांसी। 31 मई को मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष द्वारा क्षेत्रीय सांसद देवेन्द्र सिंह भोले के साथ झाँसी मंडल के घाटमपुर स्टेशन का सघन निरीक्षण किया गया | निरीक्षण का उद्देश्य अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चयनित घाटमपुर स्टेशन के पुनर्विकास रहा | इस योजना का मूल उद्देश्य के चलते घाटमपुर रेलवे स्टेशन का मास्टर प्लान तैयार कर सुविधाओं को बढ़ाना है।

पुनर्विकास के क्रम में स्टेशन के फसाड को और बेहतर किया जाना, खम्भों/दीवारों का सौंदर्यीकरण, वेटिंग हॉल, रिटेल एंड कैफेटेरिया की क्लबिंग, सर्कुलेटिंग एरिया का विकास, चित्रण, फर्नीचर का बेहतर होना , शौचालय की बेहतर सुविधा, साफ एवं बेहतर दृश्यता के साथ सहज संकेत आदि किये जायेंगे। इसके साथ  रेलवे कार्यालयों, फ़ूड प्लाजा, प्लेटफॉर्म, रिटायरिंग रूम आदि स्थानों पर मौजूदा फर्नीचर सहित सभी सुविधाओं को अधिक आरामदायक और बेहतर बनाया जाएगा l

   सांसद देवेन्द्र सिंह भोले के साथ अन्य गणमान्यों द्वारा Consultant Agency द्वारा प्रदर्शित घाटमपुर स्टेशन के विकास के मॉडल पर आधारित प्रस्तुतीकरण का अवलोकन किया तथा स्थानीय सुझाव एकत्रित किये | जिससे स्टेशन को यात्रियों के अनुकूल सेवाएं दी जा सके। स्टेशन का  विकास आगामी 25 वर्ष के दृष्टिगत किया जा रहा है, जिसको ध्यान रखते हुए स्टेशन पर द्वितीय प्रवेश का प्रावधान भी रखा गया है |  स्टेशन पर वीआईपी वेटिंग हॉल आदि सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी, लैंडस्केप और हरित सौंदर्यीकृत किया जाएगा, पार्किंग स्थल तथा ग्रीन पार्क भी विकसित किया जाएगा | घाटमपुर इसके विकास में आधुनिकता के साथ लोकल संस्कृति का समन्वय दिखाई देगा। अतिरिक्त सुविधाएं प्रदान करने के क्रम में दिव्यांग हेल्प काउंटर के सौर्य ऊर्जा का उपयोग करते हुए विभिन्न चरण में उपकरण संस्थापित किये जायेंगे |

इस दौरान तालाब के पानी की निकासी की समस्या सहित अन्य स्थानीय समस्याओं पर सिविल प्रशासन के अधिकारीयों व रेलवे अधिकारियों के मध्य माननीय सांसद महोदय की अध्यक्षता में विस्तृत चर्चा हुई । घाटमपुर स्टेशन के विस्तृत निरीक्षण व समग्र विकास मॉडल की समीक्षा उपरांत मंडल रेल प्रबंधक ने सांसद की उपस्थिति में पतारा, कठारा रोड तथा भीमसेन स्टेशन का सघन निरीक्षण किया |

निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय), आशुतोष चौरसिया वरिष्ठ मंडल सिग्नल व दूरसंचार इंजीनियर अमित गोयल, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(पूर्व) आई पी एस यादव, जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह, सहायक वाणिज्य प्रबंधक पंकज कुमार त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारीगण व स्टाफ उपस्थित रहे।