झांसी। जिला अधिवक्ता संघ झांसी के चुनाव के मतों की गणना के परिणाम आने शुरू हो गए हैं। कड़े मुकाबले में जिला अधिवक्ता संघ झांसी के अध्यक्ष चंद्रशेखर शुक्ल, महामंत्री केपी श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष रामजी श्रीवास्तव निर्वाचित हो गये जबकि अन्य पदों के परिणाम आना जारी है।

जिला अधिवक्ता संघ झांसी के चुनाव के मतों की गणना बुधवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जजी परिसर स्थित लाईब्रेरी हाल में भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच पारदर्शिता से मतगणना प्रक्रिया शुरू शुरू हुई। जिला अधिवक्ता संघ के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में चन्द्र शेखर शुक्ला ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रणय श्रीवास्तव को 188 मतों से शिकस्त दी। श्री शुक्ला को 860 मत मिले जबकि प्रणय श्रीवास्तव को 672 मत हासिल हुए। महामंत्री पद पर केपी श्रीवास्तव ने 644 मत प्राप्त कर सुरेन्द्र शर्मा (471‌मत) को पराजित किया। पहली बार चुनाव मैदान में उतरे इन्द्र जीत सिंह राजपूत को तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा।

महामंत्री पद पर केपी श्रीवास्तव को 644 मत प्राप्त हुए दूसरे स्थान पर रहे सुरेंद्र शर्मा को 471 मत प्राप्त हुए। वही कोषाध्यक्ष पद पर रामजी श्रीवास्तव को 414 मत मिले दूसरे स्थान पर रहे विनय शिवहरे को 352 मत मिले। फिलहाल मतों की गणना जारी है।

बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के पूर्व चेयरमैन एवं सदस्य जानकी शरण पांडे की उपस्थिति एवं जिला अधिवक्ता संघ की एल्डर्स कमेटी चेयरमैन प्रकाश नारायण द्विवेदी, सदस्य रघुवीर शरण बाजपेयी, दामोदर दास अग्रवाल, जगदीश लिखधारी व कमेटी प्रतिनिधि विवेक बाजपेई की देखरेख में सुबह 08 बजे से प्रारंभ मतगणना में प्रारंभ से अंत तक अध्यक्ष पद पर चन्द्र शेखर शुक्ला व महामंत्री पद पर केपी श्रीवास्तव बढ़त बनाए रहे। उनकी जीत की घोषणा होते ही समर्थकों में हर्ष की लहर दौड़ गई। ढोल नगाड़े व बैंड बाजे के साथ विजय जुलूस निकाला गया। जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में प्रणय श्रीवास्तव को पहली बार हार का सामना करना पड़ा।अध्यक्ष पद पर चन्द्र शेखर शुक्ला, महामंत्री केपी श्रीवास्तव की जीत के बाद कोषाध्यक्ष पद पर रामजी श्रीवास्तव ने 414 मत प्राप्त कर कड़े संघर्ष के बाद विनय शिवहरे (352)को शिकस्त देकर आखिरकार जीत हासिल कर ही ली। इस पद पर उनका यह पांचवां प्रयास था।

संयुक्त सचिव पुस्तकालय पद पर अभिषेक निगम ने 828 मतों के साथ शानदार जीत हासिल की, जबकि दीपक यादव को महज 571 वोट पर संतोष करना पड़ा। संयुक्त सचिव प्रकाशन पद पर सुनीता केशरी ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी चन्द्र कांत उपाध्याय को पराजित किया। उल्लेखनीय है कि कनिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए सुभाष चन्द्र राय तथा संयुक्त सचिव प्रशासन के लिए उमेश प्रजापति निर्विरोध निर्वाचित हो चुके है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर विशेष चन्द्र पाठक ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बालकिशन कुशवाहा को 99 मतों से पराजित किया। वरिष्ठ व कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के लिए गणना जारी थी।

पर्यवेक्षक की निगरानी में हुई मतगणना
जिला अधिवक्ता संघ की मतगणना बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के पर्यवेक्षक जानकीशरण पांडेय समेत एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन प्रकाश नारायण द्विवेदी, सदस्य रघुवीर शरण बाजपेयी, सुधीर कुमार सक्सेना, दामोदर दास अग्रवाल, जगदीश प्रसाद लिखधारी व कमेटी के प्रतिनिधि विवेक बाजपेयी की देखरेख में हुई। मतगणना में अधिवक्ता श्रद्धा यादव, ऋतु हंस, जयदेवी साहू, रश्मि यादव, शिवानी पस्तोर, रुचि झा, मीना साहू, प्रीति पटेल, राधा अहिरवार, दीपक निम, धर्मेंद्र सिंह जादौन, समीर तिवारी, वरुण अग्रवाल, बृजेश कुमार, अशोक तिवारी, उज्ज्वल देवधर, खेमराज चौरसिया समेत जुम्मन खां, नंदकिशोर राव, इमरान खान, प्रकाश खरे व साेनू का सहयोग रहा।