डॉ. संदीप द्वारा नेहा कुमारी सम्मानित 

झांसी। बुंदेलखंड नाट्य कला केंद्र (समिति), झांसी द्वारा भारतेंदु नाट्य अकादमी में 1 वर्ष पूर्ण होने पर एक दिवसीय कार्यशाला में स्नेहा कुमारी को किया गया सम्मानित।

उपस्थित अतिथि समाजसेवी संघर्ष सेवा समिति अध्यक्ष डॉ. संदीप सरावगी, क्षेत्रीय वन अधिकारी एम.पी गौतम, बरेली क्षेत्र के दैनिक भास्कर संपादक रवि मिश्रा का स्वागत भारतेंदु नाट्य अकादमी के सचिव व कार्यक्रम संचालक डॉ. हिमांशु द्विवेदी द्वारा किया गया। संचालन कर रहे डॉ. कृपांशु द्विवेदी ने हिन्दी साहित्य में भारतीय रंगमंच का विशेष महत्व प्रतिपादित किया। समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी ने कहा कि रंगमंच के माध्यम से समाज में धार्मिक, सांस्कृतिक व राष्ट्रीय भावना का संचार किया जा सकता है। बुंदेलखंड में नाट्य कला को विकसित करने ऐसे और भी नाट्य शालाएं खुलनी चाहिए। भारतेंदु नाट्य कला अकादमी में एक वर्ष पूर्ण करने पर स्नेहा कुमारी को पुष्प गुच्छ व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर संघर्ष सेवा समिति से सुशांत गुप्ता, बसंत गुप्ता, राजू सेन, नीरज सिहोतिये (सभासद कैंट ), त्रिलोक कटारिया, सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। आयोजन डॉ. कृपांशु, द्विवेदी, व मार्गदर्शन डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने किया।