डीजल लोको से चोरी 800 लिटर डीजल व वाहन बरामद
झांसी । प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त प्रयागराज के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त झांसी के नेतृत्व में निरीक्षक रविन्द्र कुमार कौशिक रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट झांसी व निरीक्षक शिप्रा डिटेक्टिव विंग झांसी हमराह द्वारा 5 शातिर डीजल चोर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
टीम द्वारा डीजल चोरी करने में प्रयोग किए गए वाहनों महिंद्रा स्कार्पियो, बाइक पैशन प्रो तथा होंडा को जप्त कर चोरी किये गये 800 लीटर डीजल से भरे ड्रम जप्त किए गए। डीजल की अनुमानित कीमत ₹72800 है। पकड़े गए आरोपियों के नाम धीरेंद्र परिहार उर्फ धीरू परिहार पुत्र महेश परिहार, अरविंद परिहार पुत्र महेश परिहार, मधुसूदन पुत्र स्वर्गीय मनीराम, गोविंद सिंह पुत्र गजराज सिंह तथा अखिलेश कुमार प्रजापति पुत्र गोपाल हैं।
इस गैंग ने गढ़मऊ में खड़े डीजल लोको से उक्त डीजल चोरी किया गया था। इसकी सूचना मिलने पर आरपीएफ व डिटेक्टिव विंग द्वारा गैंग की तलाश की जा रही थी कि मुखबिर की सूचना पर गैंग को घेराबंदी कर दबोच लिया।
उक्त कार्यवाही में IPF रविन्द्र कौशिक, IPF शिप्रा डि0वि0/झांसी, SI जितेंद्र सिंह यादव, ASI नवीन कुमार डि0वि0/झांसी, HC विजय बहादुर राम, HC उमेश कुमार, HC बजरंगी लाल, CT सुरेंद्र सिंह बिष्ट, CT हेमंत कुमार, CT बनवारी लाल तथा CT साहिल शामिल रहे।