झांसी। जिले के गुरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत धनाई मुहल्ले निवासी राजेंद्र गुप्ता का पुत्र रामकुमार उर्फ सोनू गुप्ता गुरुवार की शाम से लापता था। सोनू की तलाश की जा रही थी कि शनिवार की सुबह उसका शव तालाब में उतराता हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से निकलवा कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।

दरअसल, गुरसराय के धनाई मोहल्ला निवासी सोनू गुरुवार शाम कहीं जाने के लिए घर से निकला था किंतु जब वह रात में घर वापस नहीं लौटा, तब परिजन परेशान हो गए। परिजनों ने उसे काफी तलाश, किंतु कोई सुराग नहीं लगा। शनिवार सुबह लोगों ने सोनू का शव तालाब में उतराते दिखाई दिया। इसकी जानकारी होते ही परिजन व पुलिस मौके पर पहुंच गई । पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकलवाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इस घटनाक्रम से मृतक के परिवार जनो में कोहराम मच गया। बताया गया है कि मृतक रामकुमार उर्फ सोनू बाजार में दवा की दुकान खोले हुआ था और परिवार का पालन करता था। सोनू किन परिस्थितियों का शिकार बना स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है।