झांसी। बुंदेलखंड के गरीब बेसहारा फरियादियों के मुकदमों की न्यायालय में फ्री पैरवी करने वाले प्रतिष्ठित अधिवक्ता विवेक बाजपेई का पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने उनके चैंबर पहुंच कर शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।

इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा की जब असहाय गरीबों को किसी चौखट पर न्याय नहीं मिलता तब वह अदालत का दरवाजा खटखटाता है। ऐसे में निर्धन, बेसहारा फरियादी अधिवक्ता की फीस की व्यवस्था न हो पाने पर न्याय पाने में वंचित रह जाते है। लेकिन विवेक बाजपेई जैसे अधिवक्ता भी मौजूद हैं, जो गरीब और निर्धनों के मुकदमों की निःशुल्क लड़ते है उनके मुकदमों की लगातार पैरवी कर उन्हे न्याय दिलाने का कार्य करते है। पूर्व मंत्री ने कहा ऐसे प्रतिष्ठित अधिवक्ता का सम्मान होना चाहिए क्योंकि सम्मान से साहस व मनोबल तो बढ़ता ही है अन्य को भी प्रेरणा मिलती है। इस दौरान नरेश बिलहटिया सहित कई लोग उपस्थित रहे।