झांसी। जिले में वाहन चोरों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि उन्होंने टीएसआई को भी नहीं छोड़ा। चोर टीएसआई की बाइक ही उड़ा ले गए। इस घटना की रिपोर्ट थाना नवाबाद में दर्ज करा दी गई है।
झांसी ट्रैफिक पुलिस में संदीप कुमार टीएसआई के पद पर कार्यरत है। 10 जुलाई को संदीप अपने हमराह कप्तान सिंह और आयुष कटिया के साथ जेल चौराहे पर ड्यूटी कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने अपनी बाइक क्रमांक यूपी 75 एन 8046 को जेल चौराहे से इलाहाबाद बैंक चौराहा जाने वाले मार्ग पर खड़ी कर रखी थी। टीएसआई साहब ड्यूटी करते रह गए और चोर मौका पाकर उनकी बाइक चोरी कर ले गए।
चोरी की जानकारी होने पर टीएसआई व उनकी टीम ने बाइक को काफी खोजा लेकिन उसका जब कोई सुराग नहीं लगा तो इसकी शिकायत नवाबाद थाने की पुलिस से की गई। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ सम्बधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिय है।