कई प्रमुख स्टेशनों पर लगे अतिरिक्त टिकट बुकिंग काउंटर, उमरे में झांसी सहित 7 स्टेशन पर दी सुविधा 

झांसी। आईआरसीटीसी की आन लाइन टिकट बुकिंग सेवा सोमवार/मंगलवार की आधी रात से लगभग दस घंटे फैल रहने से अफरातफरी मची रही। ऐसे में रेलवे द्वारा स्टेशनों पर अतिरिक्त टिकट बुकिंग काउंटर लगा कर यात्रियों को सुविधा उपलब्ध कराई। इसके तहत उमरे के झांसी सहित सात स्टेशन पर अतिरिक्त टिकट बुकिंग काउंटर लगाए गए।

रेल प्रशासन यात्रियों को सुविधा प्रदान करने हेतु सदैव तत्पर रहता है किसी भी परिस्थिति मे यात्रियों की आवश्यकतानुसार उनको सुविधाएं प्रदान करना रेलवे का मुख्य प्रयास रहता है। 25 जुलाई को तकनीकी कारणों से अचानक आईआरसीटीसी की साइट और ऐप के माध्यम से रेल टिकट बुकिंग की सेवा बंद थी। उत्तर मध्य रेलवे ने यात्रियों को होने वाली असुविधा से बचाने हेतु त्वरित कार्यवाही करते हुए 07 स्टेशनों – कानपुर, गोविंदपुरी, प्रयागराज, वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, ग्वालियर, मथुरा और आगरा कैंट पर अतिरिक्त बुकिंग काउंटर खोल दिए गए। इन अतिरिक्त बुकिंग काउंटरो से यात्रियों को टिकट लेने मे होने वाली संभावित असुविधा से बचाया जा सका।