स्टेशन पर साफ सफाई, अवैध वेंडिंग पर डीआरएम ने भृकुटी तानी, कमी छिपाने की जरूरत नहीं
झांसी । शनिवार को मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने पहली बार वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन के औचक निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई, कैटरिंग, अवैध वेंडिंग पर कड़ा रुख अपनाते हुए स्पष्ट कहा कि कोई भी अनियमितता के लिए संबंधित विभाग के सुपरवाइजर पर सीधे-सीधे कार्रवाई होगी। यह पहला मौका है जब डीआरएम ने गड़बड़ियों व अनियमितताओं के लिए सुपरवाइजर्स की जिम्मेदारी तय की। अब देखना यह है कि इस पर कितना क्रियान्वयन होता है क्योंकि अफसरों द्वारा दिशा निर्देश/सर्कुलर जारी किए जाते हैं पर सब कुछ कागजों तक ही सीमित रह जाता है।
डीआरएम ने स्टेशन के मेन गेट पर स्केनर को शीघ्र प्रारंभ करने हेतु सख्त दिशानिर्देश जारी किए गए। उन्होंने सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग, पुराने पीआरएस गेट द्वारा टीटीई लॉबी, बीआईपी लाउंज, फूड प्लाजा आदि का जायजा लिया । श्री सिन्हा ने यात्री सुविधाओं में वेटिंग रूम, सहयोग पूछताछ, उप स्टेशन प्रबंधक (वाणिज्य) कक्ष आदि को भी देखा। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने स्टेशन प्रबंधक रूम, वी आई पी रूम, स्टेशन निदेशक कक्ष में पर्यवेक्षकों के साथ चर्चा की । इसी के साथ उन्होंने प्रतीक्षालय, बुकिंग कार्यालय, रिटायरिंग रूम, लॉबी, पार्सल, रेल सुरक्षा बल थाना और पीआरएस (यात्री आरक्षण प्रणाली) का भी निरीक्षण किया। मंडल रेल प्रबंधक ने निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई, कैटरिंग, अवैध वेंडिंग तथा मेन गेट पर स्केनर को शीघ्र प्रारंभ करने हेतु सख्त दिशानिर्देश जारी किए गए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कोई भी अनियमितता के लिए संबंधित विभाग के सुपरवाइजर पर सीधे-सीधे कार्रवाई होगी।
इस अवसर पर संरक्षा संवाद का भी आयोजन किया गया। संरक्षक संवाद के अंतर्गत लगभग 40 सुपरवाइजर को फील्ड में संरक्षा से काम करने के लिए काउंसिल किया गया और कोई भी कमी छुपाने की आवश्यकता नहीं है यदि आपके लेवल पर समाधान नहीं होता तो उच्च अधिकारियों को शीघ्र संज्ञान में लाएं। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (परिचालन) अशोक प्रिय गौतम, वरिष्ठ परिचालन प्रबंधक अखिल शुक्ला, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विवेकानंद नारायण, स्टेशन निर्देशक सीमा तिवारी आदि अधिकारियों के साथ पर्यवेक्षक और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।