झांसी। जिले में सदर बाजार कैंट क्षेत्र में आफिस में सेना के एएससी बटालियन में तैनात आर्मरर ने पंखे में रस्सी बांधकर फांसी लगा ली। सदर बाजार पुलिस भी पहुंच गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सेना की ओर से आमर्रर के आत्महत्या किए जाने की वजह स्पष्ट नहीं की गई है। परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

मुरैना (मध्य प्रदेश) के कोथयार कला पोस्ट पुरसा निवासी सुरजीत सिंह (29) पुत्र रामप्रकाश सिंह सेना की 531 एएससी बटालियन में आर्मरर के पद पर तैनात थे। उनका पिछले महीने ही झांसी तबादला हुआ था। सदर बाजार पुलिस के मुताबिक रोजाना की तरह सुरजीत बृहस्पतिवार को भी अपने कार्यालय में काम करने गए थे। उसी दौरान एक कमरे में जाकर उन्होंने छत पर लगे पंखे पर रस्सी से फंदा बनाकर फांसी लगा ली। कुछ देर बाद जब सहकर्मी पहुंचे तब वह फंदे पर लटके हुए थे। सहकर्मियों ने इसकी सूचना अपने अफसरों को दी।

सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। सदर बाजार थाना प्रभारी अमीराम के मुताबिक परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।