रेल लाइन पर फोटो खींचते व रील्स बनाते तीन पकड़े गए

ग्वालियर। आपरेशन संरक्षा के तहत चलाए जा रहे अभियान के तहत आरपीएफ ग्वालियर ने ट्रेनों पर पत्थर मारने वाले 07 नाबालिग बालकों को पकड़ने लिया । यह लड़के मौज मस्ती के लिए पथराव करते व पटरियों पर पत्थर रखते थे । इसके अलावा तीन लड़के रेल लाइन पर फोटो खींचते व रील्स बनाते पकड़े गए।

13 अगस्त को आरपीएफ ग्वालियर पोस्ट से उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत हमराह स्टाफ द्वारा ट्रेनों पर पत्थर मारने वालों की धरपकड़ हेतु निगरानी गश्त कर रहे थे। इस दौरान ग्वालियर-बिरलानागर नगर के मध्य 07 नाबालिग बालकों को रेलवे ट्रैक पर पत्थर रखते व निशाना लगाते हुए पकड़ लिया। सभी बालकों को पोस्ट पर लाया गया व चाइल्ड हेल्प लाइन के समक्ष परिजनों को बुला कर समझाइश देते हुए सुपुर्द किया गया।

पकड़े गए आरोपी ग्वालियर निवासी व 9 से 11 वर्ष के मध्य के हैं। इस कार्रवाई में रे०सु०ब० पोस्ट ग्वालियर के उ0 नि0 रविन्द्र सिंह राजावत, मनोज कुमार, प्र०आ० सुनील कुमार, B. L. यादव, आ0 शकील खान, श्यामू शामिल रहे।

इसके अतिरिक्त 03 व्यक्ति रेलवे ट्रैक पर फ़ोटो खींचते व रील्स बनाते हुए पकड़े गए। तीनों आरोपियों के विरुद्ध वैधनिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी के नाम संजय वंशकार निवासी कांच मील ग्वालियर, मनीष पंडोरिया व विष्णु जाटव निवासी ठाठीपुर, ग्वालियर हैं।