झांसी । यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन झांसी के तत्वावधान में वीरांगना लक्ष्मीबाई पार्क में श्रृद्धांजलि सभा में दुर्घटना में दिवंगत ललितपुर के पत्रकार अंशुल दुबे को झांसी के पत्रकारों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।श्रद्धांजलि सभा में उपजा जिलाध्यक्ष सोनिया पांडे ने युवा पत्रकार अंशुल दुबे के आकस्मिक निधन को पत्रकार जगत की बड़ी क्षति निरूपित करते हुए कहा कि इस हादसे ने एक बड़ी संभावनाओं वाले ऊर्जावान पत्रकार को हमारे परिवार से अलग कर दिया है। इस घटना पर पूरा पत्रकार समुदाय शोकाकुल है। हम सभी अपने युवा साथी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं।
इस सभा में उपजा के प्रदेश मंत्री महेश पटेरिया, महामंत्री दीपक जौहरी, सह संगठन मंत्री दीपचंद चौबे, कोषाध्यक्ष प्रभात सक्सेना के साथ अब्दुल सत्तार, शास्वत सिंह, वैभव सिंह, आकांक्षा सिंह, दीपक त्रिपाठी, सरिता सोनी, संगीता रायकवार, बबलू रमैया, राजीव सक्सेना, धर्मेंद्र साहू, विपिन साहू, एम खान, रोहित झा, विवेक रजौलिया आदि पत्रकार/छायाकार एवं बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के अंकित पचौरी, शिवम, शिवा, रिचा, अबरार आदि छात्र/छात्रा भी मौजूद रहे। साहू जागरण डॉट कॉम परिवार द्वारा भी श्रृद्धा सुमन अर्पित किए गए।
बता दें कि शनिवार प्रातः लगभग 6 बजे एक सड़क दुर्घटना में पत्रकार अंशुल दुबे का निधन हो गया। अंशुल दुबे अपने तीन अन्य साथियों अजीज अली, रवि खटीक व नितिन खटीक के साथ अपने निवास स्थान महरौनी को लौट रहे थे। रास्ते में अचानक से गाड़ी अनियंत्रित हुई और सड़क के किनारे एक पेड़ से टकरा गई। हादसे में अंशुल दुबे और अजीज अली की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि अन्य दो घायल हो गए।