झांसी। झांसी रेल मंडल में झांसी – कानपुर लाइन पर शनिवार को मोंठ के भरोसा ओवरब्रिज के नजदीक पैसेंजर ट्रेन से गिरकर एक यात्री बुरी तरह घायल हो गया। यात्री को आरपीएफ ने सीएचसी भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर होने पर झांसी मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया है।
बताया गया है कि जनपद छतरपुर के ग्राम उर्दमऊ निवासी पंडित हरनारायण अपने साथी रामकुमार यादव पुत्र रामगोपाल निवासी झकमोर के साथ झांसी रेलवे स्टेशन से कानपुर के लिए पैसेंजर ट्रेन में बैठे थे। यात्रियों के अनुसार वह कोच के गेट पर बैठकर सफर कर रहा था कि अचानक उसकी आंख लग गई और वह भरोसा ओवर ब्रिज मोंठ के नजदीक फिसल कर ट्रेन से जमीन पर गिर कर गंभीर घायल हो गया।

सूचना पर पहुंचे आरपीएफ चौकी प्रभारी आरपी मीणा ने घायल को 108 एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी मोंठ में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर, हालत नाजुक होने पर झांसी रिफर कर दिया है। फिलहाल हरनारायण की हालत नाजुक बताई गई है।