झांसी। वह परिवार से मिल कर खुशियां साझा करने निकला था, किन्तु शायद उसकी किस्मत में नहीं था तभी तो मंजिल पर पहुंचने के पहले सफ़र में ही सांसों ने साथ छोड़ दिया और परिवार की खुशियों पर ग्रहण लग गया।
झांसी के थाना प्रेमनगर क्षेत्र के नगरा के गणेश नगर निवासी नरेश साहू (58) गायक थे और रोजी-रोटी कमाने परिवार के साथ मुम्बई में रहते थे। नरेश अपने परिवार से मिलने के लिए झांसी आ रहे थे। बुधवार को वह मुम्बई से बान्द्रा एक्सप्रेस में सवार हुए, किन्तु दुर्भाग्य मंजिल पर पहुंचने से पहले रास्ते में उनकी मौत हो गई। ट्रेन के झांसी पहुँचने पर यात्रियों ने सूचना दी।
झांसी कंट्रोल रूम से सूचना मिलते ही जीआरपी ने ट्रेन पर पर पहुंच कर शव को उतार कर परिजनों को सूचना दी। स्टेशन पहुंचे परिजन ने बताया कि नरेश को लगभग 20 दिन पहले हार्ट अटैक आया था। दवाइयों से आराम हो गया था। संभावना है कि यात्रा के दौरान ट्रेन में हार्ट अटैक आ गया होगा। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
परिजनों ने बताया कि नरेश के इकलौते बेटे आकाश की 2 वर्ष पहले बीमारी से मौत हो गई थी। छोटी बेटी साक्षी बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा है। पति की मौत की खबर से पत्नी मंजू सदमे में है वहीं परिवार का बुरा हाल है।