झांसी। जिले के थाना सीपरी बाजार क्षेत्र में गाय भागते समय खेत पर विद्युत करंट की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई।
जिले के सीपरी बाजार थानान्तर्गत लकारा निवासी किसान लगभग 48 वर्षीय महीपत सिंह गुर्जर विगत दिवस खेत में धान में पानी लगा रहे थे। इसी दौरान एक गाय उनके खेत में घुस गई। जिसे भागते समय वह वहां लगे विद्युत खम्भे से निकल रहे करंट की चपेट में आ गए। इससे वह आहत हो गए। जानकारी होते ही परिजन मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में उसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया ओर पोस्टमार्टम में लिए भेज दिया है।
भाई जयहिंद गुर्जर का कहना है कि महीपत की दो बेटियां और दो बेटे हैं। जिनमें दो बेटियों की शादी हो चुकी है, जबकि दोनों बेटे अविवाहित थे। महीपत खेती किसानी की आय से ही अपने परिवार का भरण पोषण करते थे।