शिक्षिकाओं को किया सम्मानित 

झांसी l शिक्षक दिवस पर एजुकेशनल एंड माइनॉरिटीज़ वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में अंदर ओरछा गेट स्थित मदर इंडिया कान्वेंट जू. हाई स्कूल में “शिक्षक दिवस और हमारी जिम्मेदारियां “विषय पर संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह सचिन राय (शाखा प्रवन्धक भारतीय स्टेट बैंक मानिक चौक) के मुख्य आथित्य, वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश चौरसिया, सभासद प्रियंका साहू के विशिष्ट आथित्य में हुई l अध्यक्षता प्रवीण जैन अध्यक्ष पत्रकार भवन ने की l
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि शिक्षकों पर बच्चों के भविष्य की पूर्ण जिम्मेदारी होती है l माता -पिता बच्चों को विद्यालय में प्रवेश दिलाकर शिक्षकों के सुपुर्द कर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के प्रति आशान्वित रहते है l वक्ताओं ने कर के सीखने पर (प्रेक्टिकली) विशेष जोर दिया। वक्ताओं ने कहा कि पठन पाठन के साथ ही वच्चों में व्यवहारिक व सामाजिक गुणों का गुण समाहित करना भी शिक्षकों का नैतिक कर्तव्य व दायित्व होता है l शिक्षक समाज का सबसे सम्मानित व्यक्ति होता है जिस पर नोनिहालों का भविष्य निर्भर होता है l शिक्षकों को बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए जागरूक रहने की आवश्यकता है l
कार्यक्रम में शिक्षिका आसमां बानों, विनीता अहिरवार, इक़रा अंसारी, सीमा खानम, संगीता साहू, सिमरन खान, काजल, मुस्कान, आफरीन बानों, रुवीना बानों को सम्मानित किया गया l इस अवसर पर राजेश चौरसिया, जी. पी. सोनी एड., सुन्दर राजन, राहुल पत्रकार, राजू सर, अशरफ अली, फिरोज खान, चंद्र शेखर, लोकेश भट्ट, सलमान खान आदि उपस्थित रहे l संचालन प्रबन्धक मो. फ़ारूक़ एड. ने एवं आभार खालिद खान ने व्यक्त किया l