झांसी। झांसी के कानपुर रेलवे यार्ड में खड़े एसी लोको से बदमाश 2 सितंबर के पूर्व कापर की केबिल चोरी कर भाग गये। इंजन की जांच करने पहुंचे एसएसई ने इंजन के नीचे लगी कॉपर केबल गायब देखी तो इसकी जानकारी आरपीएफ को दी। आरपीएफ ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन के कानपुर यार्ड में लाइन नम्बर दो पर इंजन नम्बर 111496 एनसीसी-जेड खड़ा था। दो सितम्बर को एसएसई टेली ने इंजन को स्टार्ट किया, लेकिन वह काम नहीं कर रहा था। जांच करने पर पाया कि इंजन की पॉवर पैनल की इलेक्ट्रिक केबिल चोरी हो गयी। मामले की सूचना एसएसई ने आरपीएफ को दी। आरपीएफ ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध रेलवे एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।