झांसी। आरपीएफ द्वारा 5 सितंबर को आपरेशन उपलब्ध के तहत मुरैना, ग्वालियर व ललितपुर क्षेत्र में कार्यवाही कर अवैध रूप से पर्सनल यूजर आईडी पर रेल टिकट बना कर अवैध कारोबार करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

रे0सु0ब0 पोस्ट मुरैना द्वारा पर्सनल यूजर आईडी पर ई टिकट बनाकर अवैध रूप से कारोबर करने वाले आरोपी अरूण शर्मा को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से भूत एवं भविष्य यात्रा के 11 टिकट, कीमत- 23030/-रू0 के बरामद हुये, जिसके विरूद्ध रे0सु0ब0 पोस्ट मुरैना पर धारा 143 रेलवे एक्ट पंजीकृत किया गया।

इसी तरह रे0सु0ब0 पोस्ट ग्वालियर एवं रे0सु0ब0 क्राईम विंग, ग्वालियर द्वारा रेलवे काउंटर पीआरएस ग्वालियर से अवैध रूप से टिकट बनाकर कारोबार करने वाले एक आरोपी दीपेन्द्र झॉ को गिरफ्तार किया गया।  उसके कब्जे से भविष्य यात्रा का 01 टिकट, कीमत- 2260/-रू0, 01 भरा हुआ तत्काल टिकट मॉग पत्र, 01 इस्तेमाली मोबाइल बरामद हुये, जिसके विरूद्ध रे0सु0ब0 पोस्ट ग्वालियर पर धारा 143 रेलवे एक्ट पंजीकृत किया गया।
[6 सितंबर को रे0सु0ब0 पोस्ट ललितपुर द्वारा पर्सनल यूजर आईडी पर ई टिकट बनाकर अवैधरूप से कारोबर करने वाले आरोपी शशांक जैन को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से भूत एवं भविष्य यात्रा के 46 टिकट, कीमत- 89009/-रू0 बरामद हुये, जिसके विरूद्ध रे0सु0ब0 पोस्ट ललितपुर पर धारा 143 रेलवे एक्ट पंजीकृत किया गया।