समाज गायन की स्वर लहरियों से गूंजा कुंज बिहारी मंदिर

झांसी। कुंज बिहारी मंदिर में बुंदेलखण्ड धर्माचार्य महंत राधा मोहन दास महाराज के पावन सानिध्य,यज्ञाचार्य पं रामलखन उपाध्याय के आचार्यत्व में विद्वान ब्राह्मणों द्वारा उच्चारित वेदमंत्रों के बीच श्रीमद भागवत के समापन सत्र में पूर्णाहुति पर हवन कुण्ड में आहुतियां दी एवं विश्व कल्याण की कामना की।

प्रारंभ में यजमान संगीता संजीव दुबे, शैली मृदुल खरे, रेशमा राजकुमार सिंह, शिल्पी सुजीत तिवारी पूर्व पार्षद, ममता रामप्रताप चंदेल, माला ओम प्रकाश अग्रवाल,मधु राकेश चंद्र सूरी एवं मालती सिंधपाल सिंह गौर ने भूमि पूजन एवं वेदिका पूजन उपरांत विश्व कल्याण की कामना से यज्ञ वेदिका में आहुतियां दी। इस प्रकार जन्माष्टमी से प्रारंभ इस उत्सव के प्रथम सत्र की अंतिम वेला में शुक्रवार सायंकाल समाज गायन का विशेष आयोजन हुआ जिसमें कुंजबिहारी सरकार का पावन प्रांगण स्वामी हरिदास महाराज द्वारा रचित समान गायन से गूंज उठा।

समाज गायन में बुंदेलखण्ड के ख्याति लब्ध कलाकार राघवेंद्र शास्त्री, गुरजीत चावला,हरिशरण वर्मा, हरीश विदुआ,एवं मंदिर के सेवादार राधाबिहारीदास महाराज, राधाकृष्णदास महाराज,मंगलदास महाराज, परमानंद दास महाराज, प्रिया दास, मोहिनीदास, बालकदास महाराज आदि ने एक से बढकर एक गायन की स्वर लहरियां प्रस्तुत कर देर रात्रि तक समां बांधा।

अंत में महंत राधामोहनदास महाराज ने सभी को शुभाशीष दिया।इस मौके पर सदर विधायक की माताजी श्रीमती शांति शर्मा,एड राजीव नायक, पं.अनिल तिवारी, हेतराम रामायणी, शीतल तिवारी,बृजेंद्र दीक्षित,मृतुंजय नेपाली सहित सैकडों श्रद्धालु श्रोता मौजूद रहे।