झांसी ।15 सितंबर को कारखाना खेलकूद समिति के तत्वाधान में एसटीसी मैदान पर अंतर शॉप क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत बारिश को देखते हुए दो मैच कराए गए। पहला सेमी फाइनल मैच बीटीसी और आरसीएनके के मध्य 15– 15 ओवर का मैच कराया गया, जिसमें आरसीएनके ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया बैटिंग करते हुए बीटीसी की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 115 रन का लक्ष्य दिया जिसमें बल्लेबाज सतगुरु ने सर्वाधिक 34 रनौ का महत्वपूर्ण योगदान दिया। आरसीएनके की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मनोज और राजेश ने तीन-तीन विकेट प्राप्त किए। 115 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीएनके की पूरी टीम 13 ओवर 3 गेंद में 86 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जिसमें समय सिंह मीणा ने सर्वाधिक 44 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। प्रथम मैच के मैन ऑफ द मैच बीटीसी के गेंदबाज ऋषभ रहे। जिन्होंने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए तीन ओवर में 16 रन देकर चार विकेट प्राप्त किये।

दूसरा मैच एसटीसी और सुपरवाइजर्स के मध्य खेला गया। जिसमें एसटीसी की टीम ने पहले टॉस जीतकर बैटिंग करने का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवर में 150 रनों का स्कोर खड़ा किया। एसटीसी की ओर से बल्लेबाज संजय ने 29 और अभिजीत ने 26 रनों का योगदान दिया। सुपरवाइजर्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सौरभ वर्मा ने तीन और भानु प्रताप सिंह (उत्पादन इंजीनियर) ने महत्वपूर्ण दो विकेट प्राप्त किये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुपरवाइजर की टीम 17 ओवर 3 गेंद पर 125 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जिसमें बल्लेबाज दादर अमान ने 34 और सुनील कुमार ने 25 रनों का योगदान दिया। एसटीसी की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रणव ने 4 और निशांत व अभिजीत ने दो-दो विकेट प्राप्त किये। दूसरे मैच के मैन ऑफ द मैच प्रणव रहे। अंपायर जेपी एवं सचिन शिवहरे रहे।

मैच की स्कोरिंग बलराम हुंडैत व कमेंट्री सागर तिवारी द्वारा की गई उक्त मैच में कारखाना खेलकूद समिति के सचिव अशोक कुमार साहू एवं कोषाध्यक्ष स्वर्ण सिंह ठाकुर, क्रिकेट सचिव अमित थापक, बिलियर्ड सचिव संजीव परिहार, मुख्य कल्याण निरीक्षक अतुल अग्रवाल, नितेश गुप्ता, सुखदेव, गोकुल, इसरार, अनिल, जैकब आदि उपस्थित रहे। कल का दूसरा सेमीफाइनल मैच वेल्डिंग एवं एसटीसी के मध्य दोपहर 1:00 बजे से खेला जाएगा।