झांसी। कारखाना खेलकूद समिति के तत्वावधान में पुरुष कर्मचारी वर्ग की एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसके परिणाम निम्न है–

आयु वर्ग 18 से 25 वर्ष 100 मी दौड़ में
प्रथम मोहित कुमार (।।), द्वितीय मोहित कुमार (। )एवं तृतीय सहदेव सिंह रहे।
25 वर्ष से 30 वर्ष में
प्रथम सागर तिवारी ,द्वितीय अभिषेक कुमार एवं तृतीय गौरव आर्य रहे।
30 वर्ष से 35 वर्ष में
प्रथम प्रेमचंद, द्वितीय केदार प्रसाद मीणा तृतीय रंजीत कुमार रहे।
35 से 40 वर्ष में
प्रथम प्रेम कुमार रंजन द्वितीय नागेंद्र एवं तृतीय दीपक रहे।
40 वर्ष से 45 वर्ष में
प्रथम सुखदेव सिंह, द्वितीय ज्ञान सिंह एवं तृतीय प्रमोद कुमार झा रहे।
45 से 50 वर्ष दौड़ में
प्रथम अरविंद, द्वितीय हरिकेश मीना एवं तृतीय देवपाल मीना रहे।50 से 55 वर्ष में
प्रथम नवल किशोर, द्वितीय नरेश कुमार एवं तृतीय हरि श्याम मीणा रहे।
55 वर्ष से 60 वर्ष में
प्रथम भवानी शंकर, द्वितीय रामानंद यादव तृतीय ईश्वर सिंह मीणा रहे।
वही गोला फेंक 18 से 25 वर्ष आयु वर्ग में
प्रथम धर्मेंद्र सिंह तोमर, द्वितीय उपेंद्र प्रताप तृतीय मोहित कुमार।
25 वर्ष से 30 वर्ष में
प्रथम सागर तिवारी, द्वितीय मदनलाल एवं तृतीय आनंद कुमार रहे।
30 वर्ष से 35 वर्ष में
प्रथम राहुल सिंह यादव, द्वितीय पंकज पांडे तृतीय अनिल जैकब।
35 वर्ष से 40 वर्ष में
प्रथम अनूप श्रीवास, द्वितीय अतुल भार्गव एवं तृतीय मुकेश मीणा रहे।
40 से 45 वर्ष में
प्रथम प्रमोद कुमार झा, द्वितीय ताराचंद मीना एवं तृतीय बृजभूषण रहे।
45 से 50 वर्ष में
प्रथम महेंद्र सिंह राजपूत, द्वितीय अरविंद तृतीय राजकुमार रहे।
50 से 55 वर्ष में
प्रथम सेडूराम मीणा, द्वितीय राजेश कुमार सिंह एवं तृतीय मेहरबान सिंह रहे।
55 वर्ष से 60 वर्ष में
प्रथम छोटे लाल यादव, द्वितीय घनश्याम दास एवं तृतीय रविकांत शर्मा रहे।

इस अवसर पर खेलकूद सचिव अशोक साहू कोषाध्यक्ष स्वर्ण सिंह क्रिकेट सचिव अमित थापक , एथलेटिक्स सचिव गौरव बमौते ,सचिन शिवहरे, सुखदेव, अनिल जैकब,सागर तिवारी, गोकुल जेनोटी, गौरव आर्य, अनिल यादव, जितेंद्र वर्मा आदि मौजूद रहे।