झांसी। सीपरी बाजार क्षेत्र अंतर्गत पॉलिटेक्निक कॉलेज के मैदान में रिटायर्ड तहसील कर्मी के इकलौते बेटे ने विषाक्त खाकर आत्महत्या कर ली। उसने विषाक्त क्यों खाया यह स्पष्ट नहीं हो सका।

जिले में सीपरी बाजार थानान्तर्गत आईटीआई के पास निवासी रिटायर्ड तहसीलकर्मी का 25 वर्षीय बेटा धीरज रायकवार ममोस बेचने का काम करता था। परिजनों के मुताबिक वह अविवाहित था। धीरज अपनी तीन बहनों के बीच इकलौता भाई था। विगत दिवस उसने कीटनाशक दवा खाकर परिजनों को फोन कर बताया कि वह पॉलिटेक्निक कालेज के मैदान में है। यह सुनकर परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में उसे उपचार के लिए झांसी मेडिकल कालेज ले गए। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

मृतक ने आत्महत्या क्यों की यह स्पष्ट नहीं हो सका। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। धीरज ने किन परिस्थितियों में जहर का सेवन किया स्पष्ट नहीं हो पाया है।