अपने ही भाई के घर में चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार 

झांसी। जनपद के थाना गुरसराय के ग्राम कुरैठा में हुई चोरी के मामले में थानाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पीड़ित के भाई मनीराम पाल पुत्र पहलवान पाल निवासी ग्राम कुरैठा थाना गुरसरांय जनपद झांसी को गिरफ्तार कर चोरी का अनावरण कर दिया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी किए गए चोने चाँदी के विभिन्न जेवरात वजनी सोने के 98 ग्राम 500 मिली ग्राम व चाँदी के 496 ग्राम बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।

दरअसल, 29 नवम्बर को काशीराम पुत्र पहलवान पाल निवासी ग्राम कुरैठा जनपद झांसी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि किसी अज्ञात चोर द्वारा उसके घर से उनकी बहू ज्योती के सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिये। इस मामले में धारा 457/380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। दौराने विवेचना घटना स्थल निरीक्षण व बयान वादी ने बताया कि चोर द्वारा नाले के पास दीवार तोडकर कमरे में घुसकर अलमारी का लाकर तोड़कर जेवरात चोरी किये गये है।

इस घटना के सम्बन्ध में काशीराम द्वारा अपने भाई मनीराम पर शक जाहिर किया गया था । घटना स्थल निरीक्षण के दौरान कुछ परीस्थितिजन साक्ष्य ऐसे मिले जिससे घटना में मनीराम की संलिप्तता होने के साक्ष्य प्राप्त हुये जिसके बाद से मनीराम पर कडी नजर रखी जा रही थी। जिसके क्रम में 2 दिसम्बर को करीब 7.30 बजे मनीराम पाल पुत्र पहलवान पाल को उसके खेत ग्राम कुरैठा से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में अभियुक्त मनीराम से चोरी किए गए जेवरात बरामद कर लिए।

पूछताछ करने पर अभियुक्त मनीराम द्वारा बताया गया कि वह जुआ खेलने का आदी है पिछले कुछ दिनों में वह जुए में 4-5 लाख रु0 हार गया था जिसके कारण उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया ताकी वह हारे हुए रुपयों की भरपाई कर सके। आरोपी से बरामद माल में चाँदी के जेवरात – कुल सफेद धातु का वजन 496 ग्राम जिसमें एक अदद कमर पेटी वजनी 131 ग्राम, रोनादार पायल एक जोड़ा वजन 124 ग्राम, बिछुवा एक अदद वजनी 200 ग्राम, जंजीरदार मीना एक जोड़ी 20 ग्राम, जंजीरदार मीना एक नग वजनी 21 ग्राम, सोने के जेवरात- कुल वजन 98 ग्राम। इसमें लाख भरी हुई चूड़ी 04 अदद वजनी 37 ग्राम, हार मय धागा एक अदद वजनी 24.50 ग्राम, मनचली लाल मोती सहित एक अदद 12.700 मि0 ग्रा0, एक जोड़ी झुमकी मय तल्ली बटन सहित 5.500 मिली ग्राम, माँग बेंदी एक अदद वजनी 2.150 मिली ग्राम, कान के टाप्स तल्ली बटन सहित एक जोड़ी वजनी 06 ग्राम, लेडीज अँगूठी दो अदद 5 ग्राम, टूटी हुई लेडीज अँगूठी एक अदद वजनी 1.190 मि0ग्रा0, जेन्ट्स अँगूठी एक नग वजनी 2.310 मिली ग्राम, टूटी हुई बेसर एक नग वजनी 1.440 मिली ग्राम शामिल हैं।