झांसी। एक बार फिर से आरपीएफ क्राइम ब्रांच व जीआरपी की संयुक्त टीम ने 64.566 किलो गांजा बरामद कर दो गांजा तस्करों को पकड़ लिया। तस्कर उड़ीसा से गांजा लेकर दिल्ली जा रहे थे। ट्रेनों में चेकिंग देख दोनों ट्रॉली बैग लेकर प्लेटफार्म पर उतरकर दूसरी ट्रेन का इंतजार कर रहे थे।

गौरतलब है कि ट्रेनों से पिछले कुछ माह से लगातार झांसी व ग्वालियर स्टेशन पर गांजा बरामद किया जा रहा है। इसी क्रम में बीते रोज आरपीएफ क्राइम ब्रांच प्रभारी एस एन पाटीदार हमराह स्टॉफ एएसआई जय प्रकाश यादव, हेड कॉस्टेबिल विजय बहादुर राम, उमेश कुमार व आरक्षी दीपक कुमार, अरुण सिंह राठौर के साथ जीआरपी प्रभारी पंकज कुमार पाण्डेय, एसआई गजराज सिंह, हेड कॉस्टेबिल राजीव यादव, माजिद खान व मुकेश कुमार प्लेटफार्म पर गश्त कर रहे थे। प्लेटफार्म नम्बर4/5 पर दो युवक संदिग्ध अवस्था में चार ट्रॉली बैग लिये दिखाई दिये। पूछताछ करने पर दोनों ने अपने नाम आशीष कुमार व अमन कुमार निवासी हाजीगंज थाना चौक जिला पटना बिहार बताया।

संयुक्त टीम द्वारा जब ट्रॉली बैग की तलाशी ली गई तो उसमें कपड़ों में छिपा कर रखे गांजा के पैकेट मिले। टीम दोनों तस्करों को पकड़कर थाने लाई जहां दोनों ने बताया कि वह गांजे की खेप को उड़ीसा के रायगढ़ा से लेकर दिल्ली हजरत निजामुद्दीन लेकर जा रहे थे। बैग से टीम ने 64.566 किलो गांजा बरामद किया। जिसकी कीमत करीब 6 लाख 45 हजार आंकी जा रही है। इस मामले में जीआरपी ने दोनों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में कार्रवाई कर दी है।