56 उत्तर प्रदेश बटालियन एनसीसी में एक भारत श्रेष्ठ भारत शिविर जारी 
 झांसी। एनसीसी निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के अधीन एनसीसी ग्रुप मुख्यालय कानपुर के अधीनस्थ इकाई 56 उत्तर प्रदेश बटालियन एनसीसी के तत्वाधान में चल रहे राष्ट्रव्यापी एक भारत श्रेष्ठ भारत कैंप के चतुर्थ दिवस एनसीसी ग्रुप मुख्यालय कानपुर के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर एसपीएस रौतेला ने कैडिटों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत जैसे विभिन्न धर्म, संस्कृति, भाषा, वेशभूषा एवं खान-पान आदि की सांस्कृतिक विभिन्नताओं वाले देश में राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता को मजबूती प्रदान करने हेतु विभिन्न क्षेत्रों के निवासियों के मध्य सांस्कृतिक आदान-प्रदान का होना परम आवश्यक है तथा एक भारत श्रेष्ठ भारत जैसे राष्ट्रीय शिविरों के माध्यम से उपरोक्त उद्देश्य को पूर्णता प्राप्त किया जा सकता है।

उन्होंने उत्तर प्रदेश निदेशालय के अधीन कानपुर – बुंदेलखंड, बरेली एवं मेरठ ग्रुप के एनसीसी कैडेट से आवाहन करते हुए कहा कि वे शिविर के दौरान अपने अतिथि निदेशालय महाराष्ट्र के अमरावती नागपुर और औरंगाबाद ग्रुप के कैडिटों से सामंजस्य स्थापित कर एक दूसरे की भाषा, खान-पान, इतिहास एवं परंपरागत संस्कृतियों से अवगत होकर राष्ट्रीय नागरिक बनकर देश सेवा हेतु तत्पर्य रहें।

इसके पश्चात ब्रिगेडियर रौतेला ने अधिकारियों के साथ बैठक कर शिविर के प्रशिक्षण कार्यक्रम, कैडिटों की आवासीय एवं भोजन व्यवस्था का निरीक्षण कर दिशा निर्देश प्रदान किया ! इस अवसर पर 56 उत्तर प्रदेश बटालियन एनसीसी झांसी के कमान अधिकारी कर्नल हर्ष प्रिंजा ने केडिटो को संबोधित करते हुए कहा कि शिविर के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से कैडेट को अपनी छुपी हुई प्रतिभाओं को उभारने हेतु समुचित मंच प्रदान कर उनमें श्रेष्ठ नागरिक बनने की क्षमता को विकसित किया जाएगा ! इसके साथ ही बुंदेलखंड के विभिन्न ऐतिहासिक एवं पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराकर उन्हें बुंदेली इतिहास, भाषा, खान-पान तथा बुंदेली संस्कृति से भी परिचित होने का अवसर प्रदान किया जाएगा।

इस मौके पर कैंप प्रशासनिक /वित्त अधिकारी कर्नल संजय मिश्रा, सूबेदार मेजर जय प्रकाश, कैंप adjutant कैप्टन पंकज शर्मा, लेफ्टिनेंट विजय यादव, लेफ्टिनेंट विशाल यादव, लेफ्टिनेंट नीलम सिंह, लेफ्टिनेंट रितेश चौरसिया, लेफ्टिनेंट आरआर पाटिल, लेफ्टिनेंट पीके पाल, लेफ्टिनेंट शारदा सिंह, चीफ अफसर सत्येंद्र चतुर्वेदी सहित कैंप कार्यालय के श्री आर के अहिरवार, अरविंद विश्वकर्मा, आनंद सिरोठिया, श्री चंद्र, अंजना निगम आदि उपस्थित रहे