सांसद बुन्देलखण्ड सांस्कृतिक स्पर्धा 2023 का हुआ भव्य शुभारंभ !

झांसी। बुन्देलखण्ड की लोक संस्कृति, संस्कारों, लोक कलाओं के संरक्षण, संवर्धन के उद्देश्य से आयोजित स्पर्धा का शुभारंभ करते हुए झांसी ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा ने कहा कि हमारे बुन्देलखण्ड की संस्कृति बहुत समृद्ध हैं, परन्तु आज युवा पीढ़ी हमारे संस्कारों और संस्कृति से विरत हो रही है जो चिंतनीय है और ठोस काम किए जाने की आवश्यकता है… स्पर्धा का उद्देश्य  बुन्देली उपेक्षित बुन्देली कलाकारों को मंच देकर , उन्हें सम्मानित कर मुख्य धारा से जोड़ने की आवश्यकता है !
 इस दौरान झांसी, ललितपुर, चिरगांव और मऊरानीपुर ऑडिशन में चयनित बुन्देली काव्य सृजन, स्टेंड अप कॉमेडी और चित्रकला के प्रतिभागियों की भव्य प्रस्तुति हुई और निर्णायक पन्नालाल असर, नरेश चन्द्र अग्रवाल, अर्जुन सिंह चांद, आरिफ शहडोली, देवराज चतुर्वेदी, देवेंद्र नटखट, नीति शास्त्री, कामिनी बघेल, बेबी इमरान खान आदि ने विजयी प्रतिभागियों को चुना… चित्रकला में वरिष्ठ वर्ग में प्रथम जगदीप सोनी, द्वितीय हेमंत कुशवाहा, तृतीय अम्बरीष खरे, कनिष्ठ वर्ग में प्रथम अर्षप्रीत सिंह, द्वितीय सौराष्ट्र पाठक, तृतीय अमूल्य सुहानी, बुन्देली काव्य में प्रथम रामबिहारी सोनी, द्वितीय पुरषोत्तम पस्तोर ,डा. मकीम सिद्धिकी, तृतीय वासुदेव तिवारी, अजय साहू , बुन्देली स्टैण्ड अप कॉमेडी में प्रथम अरविंद सिसौदिया द्वितीय ओमप्रकाश प्रजापति, तृतीय रवि नायक और बुंदेल नाट्य में प्रथम गुईया मंडली द्वितीय तरकश की टीम विजयी घोषित हुए। सभी विजयी प्रतिभागियों को नगद धनराषि, सम्मान पत्र, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया !
नवोदय विद्यालय के राष्ट्रपति पुरुस्कार प्राप्त शिक्षक रविकांत मिश्रा जी को विशेष सम्मान प्रदान किया गया ! ज्ञानस्थली गुरुकुल स्कूल के बच्चों ने नारे सुआटा, मामुलिया, टेसू झिंझिया की अद्भुत प्रस्तुति दी !
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री रविन्द्र शुक्ल, शिक्षक विधायक डा. बाबूलाल तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, प्रदीप सरावगी, अरिदमन सिंह, अमित साहू, डा. अनु निगम, विनोद नायक, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा मुकेश मिश्रा, अंकुर दीक्षित, सुधीर सिंह, श्रीमती पूनम शर्मा, पूर्व महापौर राजू बुक्सेलर, सुमन पुरोहित, अमित चिरवारिया, अमित सिंह जादौन,पुरषोत्तम स्वामी, गौरी शंकर सरल, अशोक गोशवामी, मनोज शर्मा, महेंद्र वर्मा, सीताराम कुशवाहा, संतराम पेंटर, आदि उपस्थित रहे !
संचालन कार्यक्रम संयोजक संजय तिवारी “राष्ट्रवादी” ने किया और आभार कार्यक्रम प्रभारी देवेश तिवारी ने व्यक्त किया !