आरपीएफ व जीआरपी की संयुक्त कार्यवाही से स्टेशन से बरामद हरियाणा की 93 बोतल शराब

झांसी। वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर आरपीएफ व जीआरपी की संयुक्त कार्यवाही में आंध्र प्रदेश का अंतरप्रांतीय शराब तस्कर हत्थे चढ़ गया। उससे सूटकेस व पिट्ठू बैग में भरी अंग्रेजी शराब के प्रमुख ब्रेंड की 93 बोतल बरामद हुई। इनकी बाजारू कीमत लगभग 1.21 लाख रुपए बताई गई है। पकड़ा गया आरोपी बीएसएफ का सेवा निवृत्त एएसआई है।

पुलिस अधीक्षक रेलवे,झाँसी/आगरा आदित्य लांग्हे व वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ विवेकानन्द नरायण के निर्देशन में निरन्तर चल रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे, झांसी नईम खाँन मंसूरी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक जीआरपी झाँसी/आरपीएफ संयुक्त टीमों द्वारा 6 नवंबर को वीरागंना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन झांसी से 1अंतरप्रांतीय शराब तस्कर सी.वी. सुब्बा रेड्डी निवासी ग्राम विल मचुमुरी पोस्ट चौटी पल्ली थाना कोन्डापुरम जनपद कुडापाह आन्ध्र प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया। उसने स्वयं को बीएसएफ का सेवा निवृत्त एएसआई बताया और इज्जत की दुहाई देकर बचने की कोशिश की, शराब की बड़ी मात्रा देख कर उसे छोड़ा नहीं गया।

संयुक्त टीम ने उसके पास मिले सूटकेस व पिट्ठू बैग में हरियाणा में बिकने वाली अंग्रेजी शराब की विभिन्न महंगे ब्रेंड की 93 अदद बोतल बरामद की गयी। इसमें 13 अदद बोतल अंग्रेजी शराब ( रेड लेवल) फार सेल इन हरियाणा, 67 अदद बोतल अंग्रेजी शराब ( ब्लेण्डर प्राइड )फार सेल इन हरियाणा, 13 अदद बोतल अंग्रेजी शराब ( सिग्नेचर) फार सेल इन हरियाणा शामिल हैं। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह फरीदाबाद हरियाणा में सस्ती दर की अंग्रेजी शराब की बोतल खरीद कर अन्य प्रांत में महंगी दरों पर बेचने ले जा रहा था कि पकड़ा गया। इस माामले में धारा 63 अबकारी अधि0 के तहत थाना जीआरपी झांसी अनुभाग झांसी में मुकदमा दर्ज किया गया।

गिरफ्तार करने वाली टीम- जीआरपी झांसी से उ0नि0 संजीव कुमार, रणविजय बहादुर, का0 राघवेन्द्र कुमार, आशीष कुमार, आरपीएफ स्टेशन पोस्ट से उ0नि0 जितेन्द्र यादव, हे0का0 बजरंगी लाल, का0 विक्रम सिंह, हेमन्त कुमार, साहिल, नरपाल सिंह शामिल रहे।