झांसी। भारतीय सद्भावना मंच के संरक्षक एवं राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य देवर्षि इंद्रेश कुमार द्वारा 23 नवम्बर को यू.सी.सी. के समर्थन, जनसंख्या नियंत्रण कानून (पी. ओ. के.) के लिए तिरंगा यात्रा संगोष्ठी में भाग लिया। उन्होंने बताया कि हम सभी को सद्भावना के साथ रहना चाहिए और हिंदू मुस्लिम सिख इसाई आपस में सब भाई-भाई की भावना के साथ अगर हम रहेंगे तो किसी भी तरह का मन मुटाव नहीं होगा और हम बिना किसी भेद भाव के खुश होके एक दूसरे के साथ में रह सकते हैं।
उन्होंने कहा कि पीओके भारत का हिस्सा है और हम सभी की जिम्मेदारी है कि पी.ओ.के. के लिए तिंरगा यात्रा झांसी में होगी जिसमें सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएंगे। गोष्ठी का शुभारंभ इंद्रेश द्वारा दीप प्रज्वलन कराया गया जिसमें साध्वी कल्पना अरुंधति के साथ कार्यक्रम प्रभारी देवराज चतुर्वेदी एवं नीरज सिंह निदेशक स्किल्ड इंडिया सोसाइटी मंच पर रहे।
इस दौरान मो. उमर खान एवं सीटीआई की पूरी टीम उपस्थित रही और इंद्रेश का बुके देकर स्वागत किया।
देवराज चतुर्वेदी के द्वारा निर्देशन में लिखी गई पुस्तक रणचंडी का विमोचन भी इंद्रेश के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में रघुराज चतुर्वेदी, आरिफ शहडोली, संजय राष्ट्रवादी, यशवंत, जावेद खान, शकील खान, आविद खान, नदीम कुरेशी, रिहान खान, प्रशांत झा, सुनील रायकवार, सुशील पाल आदि उपस्थित रहे।