झांसी । बुधवार को सांसद अनुराग शर्मा द्वारा मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा की उपस्थिति में गाडी सं 04119/04120 खजुराहो-टीकमगढ़ मेमू ट्रेन का वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन तक विस्तार के रूप में झांसी से खजुराहो के मध्य यात्रा करने वाले यात्रियों हेतु एक नयी रेल सेवा का हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया |

सांसद ने कहा इस नयी रेल सेवा से दोनों क्षेत्र की जनता को लाभ होगा तथा औद्योगिक विकास, क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था, पर्यटन और शिक्षा के बढ़ावे में भी यह विस्तार निश्चित रूप से अहम् भूमिका निभाएगा | सांसद ने बताया कि वह क्षेत्रीय जनता को झाँसी से लखनऊ, झाँसी से बनारस तथा खजुराहो से दिल्ली के लिए क्रमशः 03 वन्दे भारत ट्रेनों की सुविधा प्रदान करने हेतु निरंतर प्रयासरत है | मंडल रेल प्रबंधक ने कहा झांसी मंडल द्वारा निरंतर यात्री सुविधाओं की बढ़ोतरी तथा उच्चीकरण किया जा रहा है, जिसमें सांसद का मार्गदर्शन तथा योगदान उल्लेखनीय है।

नव विस्तारित गाड़ी सं 04119/04120 खजुराहो-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी मेमू ट्रेन का नियमित सञ्चालन 30 नवंबर से होगा | यह गाडी खजुराहो से प्रातः 04:00 बजे प्रस्थान कर वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर सुबह 10:45 बजे पहुंचेगी, वापसी में वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन से समय 15:15 बजे प्रस्थान कर रात्रि 21:25 बजे खजुराहो स्टेशन पहुंचेगी |
कार्यक्रम का सञ्चालन वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (द्वितीय) अमित आनंद द्वारा किया गया |

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा डॉ.अधीक्षक राकेश निगम, वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम अभियंता अमित गोयल, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विवेकानंद नारायण, स्टेशन निदेशक सीमा तिवारी, जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह, सहायक वाणिज्य प्रबंधक पंकज कुमार त्रिपाठी, स्टेशन प्रबंधक ए के सिंह, मुख्य प्रचार निरीक्षक प्रदीप सुडेले, वाणिज्य निरीक्षक राघवेन्द्र कुशवाहा, मनोज तिवारी, दिग्विजय तथा रेल उपभोक्ता समीति सदस्य प्रदीप तिवारी, सोम तिवारी, सियाशरण चतुर्वेदी व जगमोहन बडोनिया सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे |