झाँसी। क्षेत्रीय खेल कार्यालय, मेजर ध्यानचन्द स्पोर्ट्स स्टेडियम, झॉसी द्वारा पं0 दीनदयाल उपाध्याय राज्य स्तरीय पुरूष कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन खेले गये लीग मैचों के उपरान्त झाँसी मण्डल की टीम ने क्वाटर फाइनल मुकाबले में मिर्जापुर को शिकस्त देकर पहली बार राज्य स्तरीय पुरूष कबडडी प्रतियोगिता के सेमी फाइनल में प्रवेश किया।

आज के मुख्य अतिथि-डॉ रोहित पाण्डेय प्रबंधक माउण्ड लिट्रा जी पब्लिक स्कूल, झॉसी द्वारा झाँसी व आजमगढ़ टीमों के मध्य हुये लीग मैच का टॉस कराकर विधिवत् प्रतियोगिता में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। प्रतियोगिता प्रभारी राजेश कुमार सोनकर, सुुुनील कुमार उपक्रीड़ाधिकारी, सुषमा कुमारी, खेलों इण्डिया सेन्टर प्रशिक्षिका, देवी प्रसाद दीक्षित जिम्नास्टिक प्रषिक्षक, आकिब अहमद, क्रिकेट प्रषिक्षक, विकास वेंदया जिम ट्रेनर,अंकुर राणा वेटलिफ्टिंग प्रषिक्षक मुख्य अतिथि को बुके/बैच लगाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्र0 क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी श्री सुरेश बोनकर द्वारा व्यक्त किया गया।
उक्त अवसर पर जिला कबड्डी संघ के सचिव प्रेम सिंह यादव, ब्रजेन्द्र यादव वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी, अशोक ओझा वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी,राजा खांन, श्री विकास उपाध्याय, आदि उपस्थित रहे।
पहले क्वाटर फाइनल मे देवीपाटन मण्डल ने आगरा मण्डल को 27-12 अंको से, दूसरे क्वाटर फाइनल सहारनपुर मण्डल ने मुदाराबाद मण्डल को 22-09 अंकों से, तीसरे क्वाटर फाइनल मेरठ मण्डल ने वाराणसी मण्डल को 35-22 अंकों से, और अन्तिम क्वाटर फाननल ने मेजबान झाँसी मण्डल ने मिर्जापुर मण्डल को 20-03 अंकों से पराजित कर अन्तिम चार में स्थान बनाया।
क्वाटर फाइनल मैच से पूर्व खेलें गये लीग मैचों में बस्ती ने अयोध्या को, वाराणसी ने देवीपाटन को, े चित्रकूट ने आगरा को, झाँसी ने मुरादाबाद को, लखनऊ ने मिर्जापुुुुर को, प्र्रयागराज ने अलीगढ को, अयोध्या ने सहारनपुर को, बरेली ने देवीपाटन कों, चित्रकूटधाम ने मेरठ को, मिर्जापुर ने गोरखपुर कों, प्रयागराज ने कानपुर को, वाराणसी ने बरेली को, आगरा ने मेरठ को, झाँसी ने आजमगढ़ को, और अलीगढ़ ने कानपुर को हराया।
दिनांक 30.11.2023 को प्रतियोगिता के सेमीफाइनल प्रातः 09ः00 बजे से खेल जायेंगें। जबकि फाइनल मैच प्रातः 11ः30 बजे से खेला जायेगा। यह जानकारी प्र0 क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी श्री सुरेश बोनकर द्वारा दी गयी।
तकनीकी चेयरमैन-श्री अनिल कुमार, मेरठ।
निर्णायक-श्री प्रेम सिंह यादव (झाँसी), श्री संदीप कुमार शामली, श्री सत्य प्रकाश वाराणसी, श्री प्रशान्त सिंह वाराणसी, श्री अमित यादव, वाराणसी, राजेश कुमार यादव गाजीपुर, श्री रोहित जायसवाल कानपुर, श्री धर्मेन्द्र पाल, कानपुर।