ग्वालियर मप्र आरपीएफ ग्वालियर द्वारा ऑपरेशन सतर्क के तहत ट्रैन सर्चिंग के दौरान ऐसे 3 यात्रियों को पकड़ लिया जो बिना बिल के 38.35 लाख रुपए कीमत के चांदी के आभूषणों (बजन-59 किलो 821 ग्राम) सहित गिरफ्तार कर लिया।

9 दिसम्बर को ASI/CW/GWL देवेश कुमार द्वारा उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत को सूचना दी गई कि गाड़ी क्र. 22182 के S-2 में आगरा- ग्वालियर के मध्य तीन व्यक्ति बिना वैध बिल के चाँदी के आभूषणों के साथ यात्रा करते पकड़े हैं। उप निरीक्षक द्वारा उक्त गाड़ी को ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर अटेंड कर तीनों यात्री मय चाँदी आभूषणों के ट्रैन से उतारे गए।

पकड़े गए यात्रियों का नाम राजवीर सिंह, सियाराम निवासी-अंतगाडी , जिला- हाथरस, उ.प्र, शहीद निवासी-विसवार , जिला- हाथरस, उ.प्र बताया गया है। तीनों यात्री मौके पर चांदी के आभूषणों के संबंध में कोई बिल प्रस्तुत नही कर सके। अतः अग्रिम वैधानिक कार्यवाही बावत राज्य कर विभाग, ग्वालियर को पत्राचार किया गया जिनके निर्देशानुसार उक्त चाँदी आभूषणों को जप्त कर ग्वालियर रे.सु.ब. पोस्ट पर रखा गया ।

इस कार्यवाही में रे.सु.ब टीम के उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत GWL पोस्ट, देवेश कुमार ASI/CW/GWL विनय कुमार HC/CW/GWL, सुनिल कुमार HC/GWL/Post शामिल रहे।