झांसी। सोमवार को बुंदेलखंड साउंड एसोसिएशन के तत्वाधान में जिलाधिकारी को पांच सूत्रीय ज्ञापन दिया।  ज्ञापन में बताया गया कि अचानक डीजे गाड़ियों को सीज एवं बंद करने की कार्रवाई की जा रही है। इससे डीजे संचालक परेशान हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि मानक के अनुरूप डीजे बजाया जाएगा एवं पुरानी गाड़ियों को बदलकर 1 वर्ष के अंदर सुचारू रूप से नियमानुसार व्यापार को किया जाएगा, अस्पताल व धर्मशाला मंदिर, मस्जिद, प्रशासनिक कार्यालय एवं जनहित में कम ध्वनि का उपयोग के साथ अपना डीजे के व्यापार को संचालित करेंगे अगर कहीं कोई डीजे व्यापारी नियमों का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाए। संगठन केवल यह मांग करता है कि मांगलिक एवं शादी विवाह जैसे कार्यक्रमों को देखते हुए सीजन के समय में डीजे व्यापार संचालित होता रहे।

इस मौके पर एसोसिएशन अध्यक्ष सर्वश्री जगमोहन बडोनिया, महामंत्री मोनू प्रताप सिंह, अजय डीजे नगरा, दीपक डीजे, अन्ना डीजे, आकाश डीजे, दीपक डीजे, खुशी डीजे, एचडी डीजे, संजू नगर हनी डीजे, न्यू बादशाह डीजे, कैलाश डीजे, a1 डीजे महिम भट्ट गांव, श्री रामराजा डीजे बैंड, रानी डीजे, विशाल बड़ागांव डीजे आदि पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। ज्ञापन का नेतृत्व महामंत्री मोनू प्रताप सिंह ने किया