झांसी। जिलाधिकारी झांसी, उप आबकारी आयुक्त झांसी प्रभार झांसी ,जिला आबकारी अधिकारी, झांसी व सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन-1 झांसी के निर्देशन में  13 दिसम्बर को शिशुपाल सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 01 झाँसी व पुलिस थाना सीपरी बाजार की संयुक्त टीम द्वारा अवैध शराब निर्माण/बिक्री के दृष्टिगत कबूतरा डेरा पाडरी, में दबिश दी गई। दबिश के दौरान उक्त स्थल से दो अभियुक्तों को कुल 400 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार करते हुए, थाना सीपरी बाजार में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत 02अभियोग पंजीकृत कराये गए। बरामद 3200 किग्रा लहन को मौके पर नष्ट किया गया।

इसके पूर्व 12 दिसम्बर को शिशुपाल सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 01 झाँसी व राम अधार पाल आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन 01 झांसी थाना बबीना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अवैध शराब निर्माण/बिक्री के दृष्टिगत कबूतरा डेरा वैदोरा चमरौआ, बड़ा गांव गेट बाहर दबिश दी गई। उक्त स्थलों से तीन अभियुक्तों को 115 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार करते हुए कुल 200 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। उक्त के खिलाफ आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत थाना बबीना में 02अभियोग पंजीकृत कराये गये। बरामद 2000 किग्रा लहन को मौके पर नष्ट किया गया। साथ ही क्षेत्र की देशी /विदेशी/ बीयर की दुकानों की आकस्मिक चैकिंग की गई, कोई उल्लेखनीय अनियमितता नहीं पाई गई।