–  2707 मत हासिल कर राहुल बने महामंत्री 

झांसी । 19 दिसम्बर को झांसी में साहू समाज की धर्मशाला में हुए चुनाव में कांटे की टक्कर में जिला साहू समाज के अध्यक्ष पद पर एड सचेन्द्र साहू सचिन ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अरुण साहू को मात्र 11 मतों से शिकस्त देकर परचम फहराया। महामंत्री पद पर राहुल साहू ने 2707 मत हासिल कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजकुमार साहू को पराजित किया। राजकुमार को 1513 मत मिले।

झांसी में साहू समाज के अध्यक्ष व महामंत्री पद का चुनाव आंतिया तालाब स्थित साहू धर्मशाला में शान्ति पूर्ण व व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न हुआ। प्रातः 8 बजे से दोनों पदों हेतु प्रारम्भ हुआ मतदान में उत्साह देखते ही बना। विदित हो कि चुनाव के पूर्व लगभग 40,000 से अधिक मतदाता बनाये गये थे जिसमें आज 25793 (पच्चीस हजार सात सौ तिरानवे) वोट पड़े। विशेष रूप से महिलाओं ने अधिक संख्या में मतदान में हिस्सा लिया। मतदान सांय 6 बजे तक चला। उसके एक घंटे बाद सांय 7 बजे से मत गणना प्रकिया प्रारम्भ हुई जो देर रात तक जारी रही।

मतों की गणना के बाद परिणाम घोषित कर दिए गए। इस चुनाव में अध्यक्ष पद पर अरुण कुमार साहू को 11950, जितेन्द्र कुमार साहू को 422, ममता साहु लश्करी को 133, साहू रामपाल मोदी को 497, वनमाली साहू को 223, एड० सचेन्द्र साहू (सचिन) को 11961, सुरेन्द्र साहू को 469 मत मिले। 226 मत अवैध पाए गए। इस तरह इस चुनाव में 11 मतों से सचेन्द्र साहू को अध्यक्ष घोषित किया गया।

महामंत्री पद पर अविनाश साहू माते को 370, महेश साहू को 880, राजकुमार साहू को 1513, राहुल साहू को 2707 मत मिले। इस तरह राहुल साहू को महामंत्री घोषित किया गया। 323 मत अवैध पाए गए।

मुख्य चुनाव अधिकारी बालस्वरूप साहू एवं उप चुनाव अधिकारी महेश साहू बगटया ने परिणामों की घोषणा कर विजई प्रत्याशियों को माला पहनाकर विजयी घोषित कर प्रमाण पत्र दिए।

इस दौरान पीठासीन अधिकारी व्यापारी नेता सन्तोष साहू, पूर्व अध्यक्ष हरभजन साहू, जगदीश प्रसाद साहू, पार्षद बालस्वरूप साहू, प्रभुदयाल साहू, राजकुमार साहू, सुरेन्द्र साहू धमेले, जे०पी० साहू ठेकेदार, सुनील साहू बाँदा, दीपक साहू, राकेश साहू, संजय पिछुरया, मिथलेश साहू, गुरुप्रसाद साहू, प्रदीप साहू, इन्द्रमोहन साहू, सतीश साहू, डा० आदित्य साहू, गोविन्द प्रसाद, संजय साहू, डा० आर० सी० साहू, प्रो० एल०सी० साहू B.K.D., अनिल कुमार, राकेश साहू ठेकेदार आदि उपस्थित रहे।

समर्थकों ने जम कर लगाए नारे, हुई आतिशबाजी

अध्यक्ष व महामंत्री पद के विजेता प्रत्याशियों की घोषणा होते ही समर्थकों ने जमकर नारेबाजी करते हुए आतिशबाजी की और विजेता प्रत्याशियों को मालाओं से लाद दिया। इस दौरान भाजपा के महामंत्री अमित साहू ने पहुंच कर विजई प्रत्याशियों को माला पहनाकर शुभकामनाएं दीं। गौरतलब है कि सचिन के चुनाव की बागडोर अमित साहू के हाथ में थी। उनकी साहू समाज में पकड़ के चलते अध्यक्ष पद की सीट पर सचिन को विजयश्री प्राप्त हुई। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष व महामंत्री मिल कर साहू समाज के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।

अरुण की आपत्ति को किया दरकिनार

अध्यक्ष पद पर 11 मतों से पराजित अरुण साहू ने मुख्य चुनाव अधिकारी के समक्ष आपत्ति दर्ज कराई। उन्होंने पुनः मतगणना कराने की मांग की, किंतु उनकी मांग को खारिज कर दिया गया। इसके बाद मतों को सुरक्षित रख लिया गया।