झांसी। रेल प्रशासन द्वारा बताया गया है कि झाँसी मंडल के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी – ग्वालियर रेल खंड में सिकरोदा क्वांरी स्टेशन पर तीसरी लाइन के कार्य हेतु किये जा रहे नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण और रेगुलेशन करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है-

निरस्‍तीकरण -. i. गाड़ी सं. 11901 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी – आगरा केंट अपने प्रारंभिक स्टेशन से  28 व 29 दिसम्बर को निरस्त रहेगी । गाड़ी सं. 11902 आगरा केंट – वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी अपने प्रारंभिक स्टेशन से  29 से 30 दिसम्बर तक निरस्त रहेगी ।
गाड़ी सं. 11807/11808 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी – आगरा केंट मेमू अपने प्रारंभिक स्टेशन से 30 दिसम्बर को निरस्त रहेगी ।
2. रेगुलेशन : 30 दिसम्बर को ग्वालियर से मुरैना के मध्य गाड़ी संख्या 18237 बिलासपुर – अमृतसर, गाड़ी संख्या 12803 विशाखापत्तनम – निजामुद्दीन, गाड़ी संख्या 12707 तिरुपति – निजामुद्दीन और गाड़ी संख्या 12161 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – आगरा कैंट 50 से 60 मिनट तक रेगूलेट (विनियमित) की जाएंगी।