झांसी(बुन्देलखण्ड)। ईसीसी सोसायटी के संचालक मंडल की मुंबई में हुई बैठक में सोसायटी के अंशधारकों के हित में कुछ बड़े फैसले लिये गये। इसकी जानकारी बैठक में शामिल हुए नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मैंस यूनियन के मंडल सचिव आर एन यादव ने मंडलीय पदाधिकारियों की एक बैठक में दी। उन्होंने बताया कि सबसे महत्वपूर्ण फैसला अधिकतम ऋण सीमा को 12 लाख से बढ़ाकर 15 लाख कर दिया गया जिससे एक आम रेल कर्मी मामूली ब्याज़ में अपने सपनों को पूरा कर सकता है। इसके अतिरिक्त न्यूनतम ऋण सीमा में भी बढ़ोतरी की गई 10 से पंद्रह वर्ष की सेवा अवधि वाले कर्मचारियों के लिये न्यूनतम ऋण सीमा 5,25000 से बढ़ा कर 5,50000 एवं 15 से 20 वर्ष सेवा अवधि वाले कर्मचारियों के लिये 5,50000 से बढ़ाकर 5,75000 एवं 20 वर्ष एवं अधिक सेवा अवधि वाले कर्मचारियों को 5,75000 से बढ़ाकर 600000 कर दी गई है। इससे कर्मचारियों में हर्ष व्याप्त है। बैठक में मो0 शकील, अशोक त्रिपाठी, नीरज उपाध्याय, हुकुम सिंह चौहान, पवन झारखडिय़ा, पीके स्याल, आईलिन लाल एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे ।