झांसी। उत्तर प्रदेश महिला व्यापार मंडल महानगर शाखा के तत्वाधान में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को हर्ष उल्लास के साथ सिद्धेश्वर प्रांगण में मंदिर पर भव्य समारोह मुख्य अतिथि नगर धर्माचार्य हरिओम पाठक , विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय पटवारी एवं महानगर अध्यक्ष माला मेहरोत्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ !
प्रारंभ में अतिथियों ने भगवान राम के चित्र पर माल्यार्पण पर कर राम ज्योति प्रचलित की इस अवसर पर संपूर्ण प्रांगण को राम ज्योति व दीपकों से सजाया गया रंगोली का भगवान राम का चित्रण किया गया साथ में मंगल गान कर आतिशबाजी के साथ भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह मनाया गया इस अवसर पर प्रसाद वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से कैट के प्रदेश महामंत्री कुलदीप सिंह दांगी, संरक्षिका रितु पांडे, रेखा श्रीवास, अंजू सिंह, मधु सिंह, दीपशिखा, गुंजन, विनीता, साधना राजपूत, अंजली गुप्ता, नेहा कपूर आदि उपस्थित रही कार्यक्रम का संचालन रमेन्द्री एवं रेखा श्रीवास ने आभार व्यक्त किया।