झांसी। उमरे का झांसी स्टेशन अक्सर यात्रियों की जिंदगी बचाने में आरपीएफ, कामर्शियल स्टाफ हमेशा अग्रणी भूमिका में रहता है, किंतु इससे इतर लाल वर्दीधारी कुली भी संवेदनशीलता में पीछे नहीं रहता है। शनिवार को सुबह एक ऐसा मामला सामने आया जिसमें प्लेटफार्म पर पड़े घायल यात्री की जान कुली की संवेदनशीलता से बच गई तो सभी उसकी सराहना करने लगे।

दरअसल, शनिवार सुबह 2617 मंगला एक्सप्रेस के आने पर कुली राजेश बिल्ला नंबर 156 सवारी तलाश रहा था तभी उसकी नज़र प्लेटफार्म नंबर 2/3 पर लगभग 50 वर्षीय यात्री रक्त रंजित हालत में पड़ा दिखाई दिया। उसके पास यात्री का नवालिग पुत्र विलख रहा था। यह देख कर कुली ने संवेदनशीलता दिखाते हुए इसकी सूचना आन ड्यूटी डिप्टी एस एस को देते हुए चिकित्सा मदद मांगी।

इसके बाद कुली उस घायल यात्री को व्हील चेयर पर लेकर डिप्टी एस एस कार्यालय पहुंचा। वहां यात्री ने अपना नाम गणेश निवासी छपरा बिहार बताया। उसके पास छपरा जाने का टिकट था। डॉक्टर ने यात्री की चिकित्सा की और दवा आदि उपलब्ध कराई। यात्री ने ठीक होने पर कुली सहित डिप्टी एस एस व चिकित्सक की सराहना की।